a2zkhabri.com रायपुर - लोक शिक्षण संचालनालय ने समस्त जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी कर अनुकम्पा नियुक्ति के सन्दर्भ में जानकारी मांगी है। लोक शिक्षण संचालनालय छत्त्तीसगढ़ , दिवंगत शिक्षाकर्मियों के परिजनों को अनुकम्पा नियुक्ति दिए जाने के सन्दर्भ में आदेश जारी हुए है। छ.ग. शासन स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय महानदी भवन नवा रायपुर का पत्र क्रमांक 03/107/2021/20 - 3 नया रायपुर दिनांक 07.10.2021 के द्वारा जारी आदेशानुसार निम्न बिंदुओं में जानकारी चाही गई है -
1. जिलेवार शिक्षाकर्मियों के कितने पद स्वीकृत है , भरे एवं रिक्त पद की जानकारी।
2. कितने दिवंगत शिक्षाकर्मियों परिजनों को अनुकम्पा नियुक्ति हेतु पात्र पाया गया है।
3. कितने शिक्षाकर्मियों का संविलियन होना बाकी है।
4. जिलेवार अनुकम्पा नियुक्ति हेतु शिक्षाकर्मी के कितने पर स्वीकृत है। भरे एवं रिक्त पद की विस्तृत जानकारी।
उक्त जानकारी को तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश हुआ है। ताकि मुख्यमंत्री के घोषणा के अनुरूप गठित समिति के समक्ष अद्यतन जानकारी उपलब्ध कराई जा सके।
आदेश की कॉपी नीचे डाउनलोड करें -
अनुकम्पा नियुक्ति के सन्दर्भ में समिति गठित - ज्ञात हो कि राज्य सरकार ने दिवंगत शिक्षाकर्मियों के परिजनों को अनुकम्पा नियुक्ति देने के सन्दर्भ में समिति गठित की है। समिति अपनी रिपोर्ट 01 माह में देगी। हालाँकि समिति गठित हुए एक माह भी हो गए है और अब विभाग द्वारा जानकारी मांगी गई है। गठित समिति अनुकम्पा नियुक्ति सन्दर्भ में सभी नियम शर्तों का अवलोकन कर , अनुकम्पा नियुक्ति हेतु योग्यतयों में कुछ शिथिलता प्रदान करने अपनी रिपोर्ट सौंप सकती है।
दो माह चला था आंदोलन - दिवंगत शिक्षाकर्मियों के परिजनों के द्वारा राजधानी रायपुर के बूढ़ा तालाब स्थित धरना स्थल पर अनुकम्पा नियुक्ति के मांग के सन्दर्भ में लगातार लगभग दो माह आंदोलन किए थे। अनुकम्पा नियुक्ति हेतु दिवंगत शिक्षाकर्मियों के विधवाओं एवं परिजनों ने सरकार के समक्ष अपनी मांगों को कई तरह से रखा। रैली के दौरान कई महिलाओं एवं पुलिस कर्मियों से झूमा झटकी भी हुआ जिसमे कई आंदोलनकारी महिला साथी घायल भी हुए थे। लगभग 2 माह चले आंदोलन को समिति गठन के आश्वाशन पर मज़बूरी में वापस ली गई थी।
संचालनालय द्वारा जारी आदेश देखें -
0 Comments