CG शिक्षा विभाग - आज से तिमाही परीक्षा शुरू ,,,समय सारिणी देखें CG School Department Quarterly Examination Time Table 2021

जिला शिक्षा अधिकारी का निर्देश एवं समय सारिणी जारी , 04 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक लिए जायेंगे तिमाही परीक्षा CG School Department Quarterly Examination Time Table 2021 

a2zkhabri.com बालोद - छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर  निर्देशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी बालोद  9 वीं से 12 वीं कक्षाओं में पढ़ने वाले बच्चों के तिमाही परीक्षा के सम्बन्ध में विस्तृत निर्देश एवं समय सारिणी जारी कर दिए है। कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी बालोद से जारी निर्देशानुसार 04 अक्टूबर से परीक्षा शुरू होकर 11 अक्टूबर तक चलेगी। परीक्षा के दिन स्कूल पुरे समय तक संचालित होगी। परीक्षा के बाद विषय शिक्षक स्कूल में ही कॉपी जांचने के कार्य करेंगे। 

जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी आदेश एवं समय सारिणी डाउनलोड करें -  

कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी बालोद द्वारा जारी आदेशानुसार कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक अध्ययन छात्रों का त्रैमासिक परीक्षा (माध्यमिक शिक्षा मंडल के निर्देश अनुसार ) विद्यालय स्तर पर संपन्न किया जाना है। उक्त परीक्षा 35 प्रतिशत पाठ्यक्रम (सितम्बर तक )  पर आयोजित होगी। 

बिग ब्रेकिंग - कर्मचारियों को बड़ा झटका ,, दिवाली में नहीं मिलेगी डीए। 

तिमाही परीक्षा 04 अक्टूबर से 11 अक्टूबर के मध्य आयोजित किया जाना है। तदनुसार संलग्न सारिणी के अनुसार निर्धारित समय सारिणी के अनुसार परीक्षा ले जावेगी। परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार का अवकाश स्वीकृत की पात्रता नहीं होगी। विषम परिस्थिति में जिला शिक्षा अधिकारी के अनुमति से ही अवकाश लिया जा सकता है। 

इसे भी देखें - स्कूल के छत का प्लास्टर गिरा ,, शिक्षक और समन्वयक सस्पेंड। 

परीक्षा का संचालन भविष्य में कोविड - 19 (तीसरी लहर ) को ध्यान में रखते हुए पूर्ण गंभीरता पूर्वक किया जावे। परीक्षा समाप्ति पश्चात शाला पूर्ण समय तक संचालित रहेगी , तथा मूल्यांकन का कार्य किये जायेंगे। मूल्यांकन का कार्य संस्था के विषय शिक्षकों के द्वारा किया जाकर परीक्षा परिणाम जोनवार एक सप्ताह के भीतर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। 

परीक्षा समय सारिणी डाउनलोड करें - 


Post a Comment

0 Comments