बिग ब्रेकिंग - छ.ग. प्राध्यापक (प्रोफ़ेसर ) के 595 पदों में सीधी भर्ती CG Assistant Professor Bharti Post 595

छत्तीसगढ़ उच्च शिक्षा विभाग सहायक प्राध्यापक के 595 पदों में भर्ती विज्ञापन जारी , सिलेबस, आवेदन प्रक्रिया सहित सम्पूर्ण विवरण यहाँ देखें CG Assistant Professor Bharti Post 595 / CGPSC Recruitment Post 595 Bharti Notification 2021 

a2zkhabri.com रायपुर - प्रदेश में उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत सहायक प्राध्यापक के 595 पदों में भर्ती होगी। छत्त्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने आज उक्त भर्ती हेतु विभागीय विज्ञापन जारी कर दिए है। जारी विज्ञापन अनुसार हिंदी, अंग्रेजी, अर्थशास्त्र, इतिहास , भूगोल सहित अन्य विषयों में प्राध्यापक (प्रोफ़ेसर ) के 595 पदों में भर्ती होगी। उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत प्रोफ़ेसर के पदों में जाने के इच्छुक अभ्यर्थी कृपया लोक सेवा आयोग द्वारा जारी विज्ञापन को अच्छे से देखें। 

लोक सेवा आयोग द्वारा जारी विज्ञापन देखें 👇- 

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा जारी नोटिफिकेशन / विज्ञापन अनुसार प्राध्यापक के पदों में 13 सितम्बर से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा। वही आवेदन की अंतिम तिथि 12 अक्टूबर निर्धारित की गई है। प्रदेश के युवाओं के उक्त भर्ती परीक्षा का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था। 595 पदों में भर्ती हेतु भारतीय नागरिक और मान्य श्रेणी के अभ्यर्थी केवल ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। परीक्षा पैटर्न, सिलेबस से लेकर चयन प्रक्रिया तक की सम्पूर्ण जानकारी हेतु आप इस पोस्ट को अंत तक अवश्य पढ़ें।

अन्य विवरण - 

     पद का नाम - प्राध्यापक ( प्रोफ़ेसर )

     सेवा श्रेणी - राजपत्रित प्रथम श्रेणी 

     कुलपद - 595 

आरक्षणवार एवं विषयवार पद विवरण आप नीचे दिए गए विभागीय विज्ञापन में देखें। 

निर्धारित वेतन - प्राध्यापक के पदों में चयन होने पर अभ्यर्थियों को सातवें वेतन मेट्रिक्स लेवल 14 वेतनमान - 37400 - 67000 रु. एवं ग्रेड पे 10000 रु. के आधार पर प्रतिमाह वेतनमान भुगतान किया जाएगा। 

इसे भी देखें - स्कूल में दारू मुर्गा पार्टी करते पकडे गए शिक्षक। 

आवेदकों की आयु सीमा - प्राध्यापक के पदों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की निर्धारित आयु सीमा 01 जनवरी 2021 की स्थिति में न्यूनतम आयु सीमा 31 वर्ष तथा अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष तक होने चाहिए। आयु में नियमतः छूट की प्राथमिकता होगी। 

निर्धारित आवेदन शुल्क - प्राध्यापक के पदों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को वर्गवार निम्नानुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा - 

     अनु. जाति- 300 रु.

     अनु. जनजाति - 300 रु.

इसे भी देखें -  छत्तीसगढ़ राजस्व विभाग भर्ती, देखें विज्ञापन। 

     अन्य पिछड़ा वर्ग -(गैर क्रीमीलेयर ) - 300 रु.

     निःशक्त - 300 रु.

     सामान्य वर्ग - 400 रु.

उक्त आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन नेटबैंकिंग , क्रेडिट डेबिट कार्ड के माध्यम से किया जा सकता है। 

आवेदन की तिथि - 

ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि - 13 सितम्बर 2021 से 

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि - 12 अक्टूबर 2021 तक। 

नोट - परीक्षा पैटर्न , सिलेबस सहित सम्पूर्ण जानकारी हेतु नीचे दिए गए विभागीय नोटिफिकेशन, विज्ञापन को डाउनलोड करें -  

CGPSC विभागीय विज्ञापन यहाँ देखें। 

Post a Comment

0 Comments