कक्षा 1 से 8 आकलन पंजी , मूल्यांकन पंजी फार्मेट एवं बेसलाइन ग्रेड निर्धारण चार्ट यहाँ देखें Class 1 To 8 Baseline Assesment . Evaluation And Baseline Chart Download Here

कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों का आकलन पंजी , मूल्यांकन पंजी फार्मेट एवं बेसलाइन ग्रेड निर्धारण चार्ट यहाँ देखें Class 1 To 8 Baseline Assesment . Evaluation And Baseline Chart Download Here 

a2zkhabri.com रायपुर - प्रदेश में अभी स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार कक्षा 1 ली से 8 वीं तक के छात्रों का राज्य स्तरीय आकलन पश्चात दस्तावेज संधारण एवं ऑनलाइन अंक प्रविष्टि का कार्य किया जा रहा है। ऑनलाइन अंक प्रविष्टि के बाद बेसलाइन आकलन एवं इकाई मूल्यांकन के रिकॉर्ड भी संधारण किया जाना है। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा कक्षा 1 से 8 वीं तक के बच्चों हेतु आकलन पंजी , मूल्यांकन पंजी फार्मेट एवं बेसलाइन ग्रेड निर्धारण चार्ट जारी कर दी गई है। सभी जारी फार्मेट अनुसार ही दस्तावेज संधारण करना है। सभी फार्मेट को आप नीचे क्रमशः डाउनलोड कर सकते है। 

बिग ब्रेकिंग - बड़ी खबर शिक्षाकर्मियों को मिलेगी प्रथम नियुक्ति तिथि से लाभ , आदेश हुआ जारी। 

ज्ञात हो कि इस वर्ष स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों का तीन बार राज्य स्तरीय आकलन (बेसलाइन, मिडलाइन , एंडलाइन ) एवं 05 स्कूल आधारित मूल्यांकन किया जाना है। अभी वर्तमान में बच्चों की बेसलाइन आकलन पूर्ण हुआ है। और इसी माह एक इकाई मूल्यांकन भी लेना है। बच्चों के बेसलाइन एवं इकाई मूल्यांकन हेतु विभाग द्वारा दस्तावेज संधारित हेतु फार्मेट जारी की गई है उसी अनुसार सभी बच्चों की रिकार्ड स्कूल में सुरक्षित रखना है। 

सभी फार्मेट को नीचे देखें और डाउनलोड करें - 



प्रगति पत्रक ऐसे डाउनलोड करें - 

1. प्रगति पत्रक डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपके बेसलाइन आकलन का अंक cgschool.in पोर्टल पर अपलोड होना चाहिए। 

2. cgschool.in पोर्टल पर जाकर आईडी पासवर्ड माध्यम से लॉगिन करें। 

3. लॉगिन करने के बाद थ्री लाइन मेनू पर जाएँ। शिक्षक के कार्य पर जाएँ फिर शिक्षक के कार्य के अंतर्गत विद्यार्थी ऑप्शन को क्लीक करें। 

4. विद्यार्थी वाले ऑप्शन पर क्लिक करते ही कई ऑप्शन दिखाई देंगे जिसमे से प्रगति पत्रक ऑप्शन पर जाएँ। 

5. अगले स्टेप में चाहि गई सभी जानकारी को भरे। कक्षा सेक्शन आदि की जानकारी भरने के बाद विद्यार्थी खोजे के  इंटरफेस पर क्लीक करना है। 

6. अगले स्टेप में आपको विद्यार्थी की विभिन्न जानकारी दिखाई देगी। प्रगति पत्रक डाउनलोड करने के लिए प्रगति पत्रक ऑप्शन पर जाकर सम्बंधित छात्र का प्रगति पत्रक डाउनलोड कर सकते है। 

Post a Comment

0 Comments