आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका भर्ती CG Women And Child Devlopment Department Recruitment

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के पदों में बम्पर भर्ती CG Anganbadi Karykarta Avm Sahayika Bharti , CG WCD Department Jobs 2021 


a2zkhabri.com कोरबा - छत्तीसगढ़ महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे योग्यताधारी बेरोजगार युवतियों के पास आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मिनी कार्यकर्ता एवं सहायिका के पदों में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। क्योंकि अभी हाल ही कोरबा जिले के अंतर्गत पोडी - उपरोड़ा ब्लाक के चोटिया परियोजना के आँगनबाड़ी केंद्रों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका के पदों में भर्ती हेतु विज्ञापन जारी कर नौकरी करने के इच्छुक युवतियों से आवेदन आमंत्रित किया है। 

इसे भी देखें - शिक्षा विभाग, पुलिस विभाग , स्वास्थ्य विभाग में लाखों पद रिक्त ,देखें विवरण। 

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के पदों में नौकरी हेतु आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी कृपया इस पोस्ट को अंत तक पढ़े। आवेदन करने से पहले कृपया विभाग द्वारा जारी विज्ञापन को अच्छे से पढ़े और अर्हता होने पर ही आवेदन करें। आवेदन करने से पहले शैक्षणिक अर्हता, आवेदन प्रक्रिया, आयु सीमा सहित सम्पूर्ण नियम शर्तों को अच्छे से पढ़ें। और अर्हता होने पर ही आवेदन करें। 

महिला एवं बाल विकास अधिकारी परियोजना कार्यालय के अंतर्गत भरे जाने वाले रिक्त पद देखें - 

     आंगनबाड़ी कार्यकर्ता - 14 

     मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता - 02 

     सहायिका - 22 

     कुलपद - 38 

आवेदक की आयु सीमा - महिला एवं बाल विकास विभाग परियोजना कार्यालय  के अंतर्गत उक्त पदों में आवेदन करने वाले युवतियों की निर्धारित आयु सीमा 18 वर्ष से अधिकतम 44 वर्ष तक होने चाहिए। 

इसे भी देखें - CG स्वास्थ्य विभाग 4000 पदों में नियमित भर्ती। 

शैक्षणिक अर्हता - आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास मान्यता प्राप्त संस्था से पद अनुसार निम्नानुसार शैक्षणिक अर्हता होने चाहिए - 

     आंगनबाड़ी कार्यकर्ता - 12 वीं उत्तीर्ण। 

     मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता - 10 वीं उत्तीर्ण। 

     सहायिका - 8 वीं उत्तीर्ण। 

आवेदन की महत्वपूर्ण तिथि - 

डाक द्वारा अथवा स्वयं उपस्थित होकर आवेदन जमा करने की प्रारंभिक तिथि - 28 अगस्त 2021 से 

डाक द्वारा अथवा स्वयं उपस्थित होकर आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि - 11 सितम्बर 2021 तक। 

आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज - आवेदन पत्र के साथ निम्न दस्तावेज को भी अवश्य संलग्न करें - 

     1. साफ एवं स्वच्छ भरे हुए आवेदन पत्र एवं फोटो। 

     2. कक्षा 8 वीं, 10 वीं, 12 वीं अंकसूची। 

     3. सक्षम अधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र। 

     4. निवास प्रमाण पत्र। 

     5. आधार कार्ड की छाया प्रति। 

     6. वोटर आईडी / पेन कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस। 

     7. अन्य सभी आवश्यक दस्तावेज। 

आवेदन ऐसे करें - उक्त पदों में आवेदन करने के लिए सबसे पहले जिला परियोजना कार्यालय अथवा क्षेत्रीय परियोजना कार्यालय जाकर विभागीय विज्ञापन, आरक्षणवार पद विवरण सहित सम्पूर्ण नियम शर्तों का अध्ययन करें। आवेदन करने के लिए पंजीकृत डाक अथवा नियमानुसार स्वयं उपस्थित होकर आवेदन कर सकते है। कृपया आवेदक 11 सितम्बर तक कार्यालयीन समय तक ही जमा किया जा सकता है। 

Post a Comment

0 Comments