शिक्षा विभाग ब्रेकिंग - बिलासपु , दुर्ग एवं रायपुर संभाग नई शिक्षकों की पदस्थापना सूचि जारी, देखे किस शिक्षक को कहा मिली नियुक्ति CG Post Establishment List Of New Teachers Released
a2zkhabri.com रायपुर - प्रदेश में अब 14580 पदों में चयनित शिक्षकों की पदस्थापना सूचि जारी होने लगी है। ज्ञात हो की पिछले दो वर्ष से रिजल्ट आने के बाद भी पदस्थापना की प्रक्रिया पूर्ण नहीं हुई थी। हालाँकि इसी वर्ष मार्च में 3000 के करीब व्याख्याताओं की पदस्थापना की गई थी वही बाकी चयनित शिक्षक भी लम्बे समय से पदस्थापना की मांग कर रहे थे। छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा ;पदस्थापना के सम्बन्ध में आदेश जारी होते ही अब सभी जिलों में पदस्थापना की कार्यवाही की जा रही है। बिलासपुर ,रायपुर और दुर्ग संभाग की पदस्थापना सूचि जारी हो चुकी है जिसे आप नीचे डाउनलोड कर सकते है।
संभागीय कार्यालय बिलासपुर , रायपुर एवं दुर्ग द्वारा जारी आदेश देखें -
संभागीय संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग रायपुर द्वारा जारी आदेशानुसार लोक शिक्षण संचालनालय रायपुर के पत्र क्रमांक स्था / विज्ञापन / सीधी भर्ती / 2019 / 422 पी.ए. अटल नगर दिनांक 09 / 03 /2019 के अनुसार विज्ञापित पदों के विरुद्ध रायपुर संभाग में अंग्रेजी (अंग्रेजी माध्यम ) 07 , कला (अंग्रेजी माध्यम ) 06 , विज्ञान (अंग्रेजी माध्यम )16 , अंग्रेजी (हिंदी माध्यम ) 157 , जीव विज्ञान 99 , गणित 106 , व्यायाम शिक्षक 156 , कुल 547 पात्र अभ्यर्थी पाए गए है। चयनित अभ्यर्थियों की पदांकन आदेश पृथक , पृथक तैयार कर अभ्यर्थियों के पता में भेजी जा रही है।
पदांकित शाला की सूचि नीचे डाउनलोड करें -
👉 रायपुर संभाग पदांकित शाला की पूर्ण सूचि यहाँ देखें।
0 Comments