शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में प्रवेश हेतु आवेदनों की भरमार , राजधानी एवं न्यायधानी की देखें स्थिति CG Govt. English Medium School Admission 2021 - 22
a2zkhabri.com रायपुर / बिलासपुर - मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की महत्वकांक्षी योजना स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में इस साल दाखिला आसान नहीं होगा। प्रदेश में लगभग इस वर्ष 51500 शीट खाली है जिसके लिए सवा लाख आवेदन आये है। शहरी क्षेत्रों के स्कूलों में प्रवेश हेतु अधिक मारामारी है। 20 जून तक स्क्रूटनी होने के बाद सीट आबंटित कर दी जाएगी।
प्रवेश के लिए रायपुर एवं बिलासपुर जिला में अधिक आवेदन आये है। रायपुर में कुल 4396 सीटों के लिए 18268 आवेदन आये है। वही बिलासपुर में 10933 आवेदन प्राप्त हुए है। प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजना के अंतर्गत इस वर्ष और 171 और नए स्कूल खोला गया है। प्रदेश में पहली बार बड़े प्राइवेट स्कूलों की तरह तमाम सुविधा मुहैया कराया गया है। यही कारण है की पालक प्राइवेट स्कूलों में अध्ययनरत छात्रों को भी शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में दाखिला दिलाने हेतु रूचि ले रहे है।
इसे भी देखें - कक्षा 10 वीं , 12 वीं के छात्रों के अंकसूची में होगा कोरोना महामारी उल्लेख।
राष्ट्रिय सुचना प्रौद्योगिकी केंद्र रायपुर (एनआईसी) के माध्यम से प्रवेश की प्रक्रिया पूरी होनी है। बिलासपुर जिले में कुल 8 विद्यालय संचालित होगी जिसमे से चार शहरी एवं चार ग्रामीण अंचल से है। बड़ी संख्या में आवेदन प्राप्त होने से यह माना जा रहा है की बड़ी संख्या में पालकों का प्राइवेट स्कूलों से मोहभंग हो चूका है। सरकारी स्कूल उनकी पहली पसंद बन चुकी है। प्रदेश में यदि इस प्रकार की और सुविधा संपन्न स्कूलों की संख्या को बढ़ाया जाता है तो निश्चित तौर पर गरीबों के बच्चों को भी अच्छे स्कूलों भटकना नहीं पड़ेगा।
रायपुर जिले की स्थिति - प्राप्त आवेदन एवं शीट संख्या -
पंडित आर डी तिवारी - सीट - 170 , आवेदन - 2788
बीपी पुजारी राजातालाब - सीट - 164 , आवेदन - 1756
शहीद स्मारक फाफाडीह - सीट - 222 , आवेदन - 3497
स्वामी आत्मानंद माना कैप - सीट - 640 , आवेदन - 1896
माता बिन्नी बाई भाटा गांव - सीट - 640 , आवेदन - 5936
स्वामी आत्मानंद कूंरा - सीट - 640 , आवेदन - 518
स्वामी आत्मानंद अभनपुर - सीट - 640 , आवेदन - 626
स्वामी आत्मानंद आरंग - सीट - 640 , आवेदन - 654
स्वामी आत्मानंद तिल्दा - सीट - 640 , आवेदन - 579
बिलासपुर जिले की स्थिति - प्राप्त आवेदन
मंगला - 1547
खपरगंज - 1056
तारबाहर - 888
लिंगियाडीह - 3114
तखतपुर - 995
कोटा - 663
मस्तूरी - 917
चकरभाठा - 1753
अनाथ व बेटियों को प्राथमिकता - सरकार ने इन स्कूलों में प्रवेश हेतु अब कई शर्त रख दी है। यानी आसानी से प्रवेश संभव नहीं है। नए आदेश के मुताबिक कोरोना में अनाथ हुए बच्चों को पहली प्राथमिकता दी जाएगी। इसके बाद अनुसूचित जाति , जनजाति बालिकाओं को बीपीएल परिवार को सीट आबंटित होगा। सरकार के उक्त नियम से ऐसे परिवार के बच्चे जो स्वयं के खर्चे से प्राइवेट स्कूलों में नहीं पढ़ सकते उन्हें लाभ दिया जाएगा।
0 Comments