विद्यालयों में इस सत्र भी पढ़ाई तुंहर दुआर योजना लागू , ऑनलाइन क्लास , मोहल्ला क्लास निरंतर रहेगा जारी CG Padhai Tuhar Duar , CG Online Class , CG Mohalla Class
a2zkhabri.com रायपुर - छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग से बड़ी खबर है। छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय महानदी भवन से शिक्षा सत्र 2021 - 22 में भी पढ़ाई तुहर दुआर योजना जारी रखने निर्देश जारी किये है। इस योजना के तहत बच्चों को बगैर स्कूल बुलाये उन्हें शिक्षा मुहैया कराना है। बच्चो को कोरोना महामारी से बचाने के उद्देश्य से इस योजना को लागु की गई है। ऑनलाइन अथवा पारा मोहल्ला में जाकर कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए बच्चों को अध्यापन कराना प्रमुख उद्देश्य है।
छ. ग. शासन द्वारा जारी आदेश देखें -
छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी निर्देशानुसार कोरोना संक्रमण काल में सम्पूर्ण राज्य में शालाएं बंद है। बच्चों की पढ़ाई निरंतर जारी रखने हेतु छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा पढाई तुहर दुआर नामक ऑनलाइन कक्षा का कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया था। इसके अलावा मोहल्ला क्लास, लाउडस्पीकर क्लास आदि के माध्यम से बच्चों को पढ़ाई से जोड़े रखा गया है। पढाई तुहर दुआर योजना के अंतर्गत बहुत से बच्चे लाभान्वित हो रहे है।
सत्र 2021 -22 में भी बच्चों की पढ़ाई निरंतर जारी रखने के लिए पढाई तुहार दुआर को लगातार जारी रखा जाए। कोरोना संक्रमण की स्थिति को ध्यान में रखते हुए शासन द्वारा सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए पालकों, समुदाय के सतत निगरानी में स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण में बच्चों की पढाई प्रारम्भ की जाए। इस कार्यक्रम में बच्चे, शिक्षक, प्रधान पाठक, पालक , समुदाय आदि को सहभागी बनाया जाए।
ऑफलाइन क्लास स्वैच्छिक है - जो शिक्षक इच्छुक हो वे मोहल्ला क्लास, लाउडस्पीकर क्लास आदि के माध्यम से गतिविधियों में भाग ले सकते है। किसी भी स्थिति में कोरोना महामारी के सुरक्षा नियमों का उल्लंघन नहीं होना चाहिए। यदि शिक्षक ऑफलाइन के बदले ऑनलाइन पढ़ाना चाहे तो पढ़ा सकता है। मोहल्ला क्लास पूर्णतः स्वेच्छिक है।
👉छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश यहाँ देखें -
ज्ञात हो कि पिछले वर्ष भी प्रदेश के सभी शिक्षकों ने कोरोना संकट काल के दौरान अनेकों माध्यम से बच्चों को पढ़ाने का कार्य किये है। जिनमे प्रमुख रूप से ऑनलाइन क्लास, मोहल्ला क्लास, लाउडस्पीकर क्लास, बुल्टू के बोल , पारा क्लास शामिल है। इस योजना के सफल संचालन के कारण ही इस वर्ष भी शासन ने पढ़ाई तुहर दुआर को निरंतर जारी रखने निर्देश दिए है।
प्रदेश में डेढ़ साल से स्कूल बंद - प्रदेश में कोरोना महामारी के चलते पिछले डेढ़ साल से स्कूल कालेज बंद है। यही कारण है कि बच्चों की इस वर्ष कोई परीक्षा नहीं हुई। सभी लोकल कक्षाओं को जनरल प्रमोशन दे दी गई है ,कक्षा 10 वीं का परिणाम असाइनमेंट के आधार पर जारी की गई है, वही 12 वीं कक्षा की परीक्षा घर बैठे ऑनलाइन आयोजित की गई है।
0 Comments