सीजी बोर्ड - आज से उत्तर पुस्तिका जमा करेंगे परीक्षार्थी CG 12th Board Exam Will Submit The Answer Sheet From Today

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल 12 वीं कक्षा के स्टूडेंट आज से करेंगे उत्तर पुस्तिका जमा CG 12th Board Exam Will Submit The Answer Sheet From Today 

a2zkhabri.com रायपुर - छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर की 12 वीं बोर्ड परीक्षा घर बैठे 01 जून से 05 जून तक चली। अब परीक्षार्थी आज से उत्तर पुस्तिका जमा करने परीक्षा केंद्र पहुंचेंगे। ज्ञात हो कि परीक्षार्थियों को 01 जून को प्रश्न पत्र एवं उतर पुस्तिका वितरित की गई थी। एक जून को परीक्षा सामग्री प्राप्त नहीं कर पाए छात्रों को अगले दिन भी परीक्षा सामग्री वितरित की गई। देर से प्रश्न पत्र एवं उत्तर पुस्तिका प्राप्त करने वाले छात्रों को उत्तर पुस्तिका जमा करने के लिए अतिरिक्त मोहलत दी जाएगी। 

👉छत्तीसगढ़ 655 पदों में पुलिस एसआई भर्ती पुनः होगी प्रारम्भ। 

सभी जानकारी दर्ज करने अनिवार्य - परीक्षार्थी उत्तर पुस्तिका जमा करते समय इस बात का विशेष ख्याल रखें कि कृपया कोई भी कालम अधूरा  न हो। परीक्षार्थी का नाम, अनुक्रमांक, प्रश्न पत्र का विषय और कोड , मुख्य उत्तर पुस्तिका का सरल क्रमांक, पैकेट वितरण करने व जमा करने की तिथि , परीक्षार्थी का हस्ताक्षर सहित सभी जानकारी अनिवार्य रूप से भरे होने चाहिए। 

👉छत्त्तीसगढ़ लोक शिक्षण संचालनालय 5117 पदों में शिक्षक भर्ती , आदेश जारी। 

ऐसे करें उत्तर पुस्तिका जमा - परीक्षार्थी उत्तर पुस्तिका जमा करते समय कृपया नीचे दिए गए जानकारी को अच्छे से पालन करें - 

1. परीक्षार्थी को उत्तर पुस्तिका के साथ प्रवेश पत्र दिखाना होगा। 

2. गेट के भीतर पहुँचाने से पूर्व मास्क लगाना अनिवार्य होगा। 

3. दो गज की दुरी का पालन करते हुए उत्तर पुस्तिका को जमा करने होंगे। 

4. स्कूलों में शिक्षक व्यवस्था संभालेंगे। 

👉15000 पदों में होगी रेगुलर भर्ती , कई विभागों में भर्ती शुरू। 

5. कोविड - 19 नियमों के पालन के लिए प्राचार्य स्वयं मौजूद होंगे। 

6. उत्तर पुस्तिका जमा करने के बाद रजिस्टर में हस्ताक्षर करने होंगे। 

पूर्ण लॉक डाउन के बीच आज खुलेंगे स्कूल - छः जून को रविवार अवकाश है। जिला प्रशासन ने पूर्ण लाकडाउन की घोषणा की है। बावजूद इसके आज स्कूल उत्तर पुस्तिका जमा कराने के लिए खुलेंगे। परीक्षार्थी अपना प्रवेश पत्र दिखाकर उत्तर पुस्तिका जमा कर पाएंगे। बच्चों की सुरक्षा हेतु पूर्ण सावधानी बरती जाएगी। मास्क , सेनेटाइजर और 6 फ़ीट दुरी का पालन कड़ाई से किया जायेगा। चौक चौराहे पर तत्पर जवान सहयोग करेंगे। 

जल्द जारी होंगे परीक्षा परिणाम - छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल उत्तर पुस्तिका जमा होते ही मूल्यांकन कार्य शुरू हो जाएगा। इसके लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल अभी से तैयारी शुरू कर दी है। पिछले वर्ष की भांति उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन घर पर करने के लिए दिए जाने की पूरी सम्भावना है। परीक्षा परिणाम जल्द से जल्द घोषित की जाएगी ताकि परीक्षार्थी अगले क्लास में जल्द से जल्द एडमिशन ले सकें। 

Post a Comment

0 Comments