छ. ग. 1384 पदों में सहायक प्राध्यापक भर्ती चयन सूचि जारी , CG Assistant Professor Selection List 2021

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (पीएससी) ने राजनीती शास्त्र विषय के सहायक प्राध्यापक भर्ती चयन सूचि की जारी CG Sahayak Pradhyapak Bharti 2020 - 21 Chayan Suchi / CG Assistant Professor Selection List 2021 

a2zkhabri.com रायपुर - छत्तीसगढ़ उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत 1384 पदों में सहायक प्राध्यापकों की भर्ती हेतु छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के माध्यम से भर्ती परीक्षा ली गई है। जिसमे राजनीती शास्त्र , रसायन शास्त्र, बॉटनी , कम्प्यूटर साइंस, सुचना प्रौद्योगिकी , कम्प्यूटर एप्लिकेशन , कामर्स सहित कई विषयों के चयन सूचि , प्रतीक्षा सूचि, अनुपूरक सूचि जारी हो गई है जिसे आप नीचे डाउनलोड कर देख सकते है। 

सूचि डाउनलोड करें - 

सहायक प्राध्यापक राजनीतिशास्त्र पद के साक्षात्कार हेतु आमंत्रित कुल 143 अभ्यर्थियों में से 06 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे और 01 अभ्यर्थी अनर्ह हुए तथा शेष 136 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार दिनांक 16 जून से 19 जून तक लिया गया। उपरोक्त पदों हेतु लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार में प्राप्त अंकों के योग के आधार पर वर्गवार मेरिट क्रम निर्धारित कर राजनीती शास्त्र के अंतर्गत 59 अभ्यर्थियों का चयन सूचि एवं प्रतीक्षा सूचि नीचे देख सकते है। 

चयन सूचि डाउनलोड करें - 

👉सहायक प्राध्यापक भूगोल चयन सूचि। 

👉सहायक प्राध्यापक बॉटनी चयन सूचि। 

👉सहायक प्राध्यापक वाणिज्य / कामर्स चयन सूचि। 

👉सहायक प्राध्यापक कम्प्यूटर साइंस चयन सूचि। 

👉सहायक प्राध्यापक कम्प्यूटर एप्लिकेशन चयन सूचि। 

👉सहायक प्राध्यापक सुचना प्रौद्योगिकी उच्च शिक्षा विभाग चयन सूचि 

👉रसायनशास्त्र चयन सूचि यहाँ देखें। 

👉राजनीतिशास्त्र 59 पदों में चयनित अभ्यर्थियों की सूचि यहाँ देखें। 

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की ओर से 27 विषयों के 1384 सहायक प्राध्यापकों की भर्ती के लिए परीक्षा ली गई। आठ व नौ नवम्बर 2020 को लिखित परीक्षा के बाद अब विषयवार साक्षात्कार लिया जा रहा है। राजनीती शास्त्र विषय के लिए शनिवार को दस्तावेजों का सत्यापन और साक्षात्कार संपन्न होने के साथ ही चयन सूचि जारी कर दी गई। गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय के 10 से अधिक पूर्व छात्रों का राजनीती शास्त्र के सहायक प्राध्यापक के पद में चयन हुआ है। 

इसे भी देखें - छ. ग. में 595 सहायक प्राध्यापक की और होगी सीधी भर्ती , देखें विज्ञापन। 

ज्ञात हो कि सहायक प्राध्यापक राजनीती शास्त्र के 19 जनवरी 2021 को लिखित परीक्षा का परिणाम के बाद 59 पद के विरुद्ध कुल 177 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार हेतु चिन्हांकित किया गया था। किन्तु वर्गवार अर्ह अभ्यर्थियों की उपलब्धता के कारण केवल 143 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार हेतु आमंत्रित किया गया था। जिसमे 136 उपस्थित रहे। और एक अभ्यर्थी अपात्र पाए गए। 

उपरोक्त पदों से सम्बंधित चयन सूचि, अनुपूरक, प्रतीक्षा सूचि छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की वेबसाइट - www.psc.cg.gov.in पर अपलोड की गई है। यदि आप चाहे तो ऊपर दी गई लिंक से डायरेक्ट चयन सूचि डाउनलोड कर सकते है। 

Post a Comment

0 Comments