12 वीं का परिणाम 30 - 30 - 40 के फार्मूले पर , फार्मूले को ऐसे समझें 12th Board Exam Result Formet 30 - 30 - 40

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कक्षा 12 वीं का परीक्षा परिणाम 30 - 30 - 40 के फार्मेट पर होगी जारी CBSE 12th Board Exam Result 2021 Formet  30 - 30 - 40 

a2zkhabri.com नई दिल्ली - केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ( सीबीएसई ) के  लिए बिना परीक्षा लिए कक्षा 12 वीं का परीक्षा परिणाम जारी करना चुनौती बन गया है। बोर्ड ने इसके लिए एक कमिटी बनाई है। जो 17 जून को मूल्यांकन के लिए रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट को सौंपेगी। प्राप्त जानकारी अनुसार रिजल्ट जारी करने से पहले एक 15 अंकों की आतंरिक मूल्यांकन और होने की सम्भावना है। 

इसे भी देखें - शिक्षकों की 100% उपस्थिति अनिवार्य , आदेश जारी। 

कमिटी का तर्क है कि यदि 15 अंकों की एक आतंरिक मूल्यांकन ली जाती है तो ऐसे छात्र जो किसी कारणवश प्री बोर्ड या अर्धवार्षिक परीक्षा में बेहतर नहीं कर पाए है , पर बोर्ड परीक्षाओं की बेहतर तैयारी कर रहे थे, उन्हें इसका लाभ मिल सके।  हालाँकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि इस मूल्यांकन का आधार क्या होगा। 

इसे भी देखें - सहायक शिक्षक एलबी संवर्ग की होगी प्रधान पाठक के पदों में पदोन्नति। 

सीबीएसई 30 - 30 - 40  के फार्मूले पर जारी कर सकती है रिजल्ट - केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 12 वीं कक्षा का परिणाम  30 - 30 - 40  के फार्मूले पर घोषित करने का प्लान तैयार की है। यदि यह प्लान सफल या कोर्ट में स्वीकार कर ली जाती है तो , इसी फार्मेट के आधार पर रिजल्ट जारी करेंगे। इस फार्मूले  10 वीं के 30 फीसदी अंक, 11 वीं के 30 फीसदी अंक एवं 12 वीं के 40 फीसदी अंक को शामिल कर परीक्षा परिणाम जारी होगी। 

इसे भी देखें- सहायक शिक्षकों के वेतन विसंगति का मुद्दा फिर गर्माया। 

प्राप्त जानकारी अनुसार कमिटी 11 वीं के 30 फीसदी अंक को ही जोड़ने के पक्ष में है , क्योंकि 11 वीं कक्षा के छात्रों के सामने कई समस्याएं होती है। संकाय अलग - अलग होने कारण विषय को समझने में ही बहुत समय निकल जाता है। यह भी देखने को मिलता है कि बहुत से छात्र 12 वीं परीक्षा में फोकस करने के कारण 11 वीं के परीक्षा को अच्छे से नहीं देते। 

मूल्यांकन में 12 वीं के 40 फीसद अंकों को शामिल करने के पक्ष में मजबूत तर्क है। क्योंकि 12 वीं कक्षा के साल भर की पढ़ाई के आधार पर ही बोर्ड परीक्षा आयोजित होती है। इसलिए इसके अंक सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है। इन 50 फीसद अंकों में 35 फीसद अंक प्री बोर्ड , मध्यावधि परीक्षा , आतंरिक मूल्यांकन व प्रायोगिक परीक्षा के हो सकते है। 

मूल्यांकन के फार्मूला 30 - 30 - 40  को देखें और समझें - 

30 फीसद अंक 10 वीं कक्षा के। 

30 फीसद अंक 11 वीं कक्षा के। 

40 फीसद अंक 12 वीं कक्षा के। 

परिणाम जारी करने से पहले सभी राज्यों की देखी जाएगी औसत - कमिटी की कोशिश है कि सीबीएसई का परिणाम सभी मापदंडों पर खरा हो और छात्र भी इससे संतुष्ट हो। साथ ही राज्यों के परिणाम  अंतर न हो। इसके लिए परिणाम जारी करने से पहले सभी राज्यों का औसत देखा जाएगा। 

Post a Comment

0 Comments