सहायक शिक्षक एलबी की वरिष्ठता सूचि जारी , यहाँ देखें जिलावार लिस्ट Assistant Teachers (lb) Seniority List Release
a2zkhabri.com न्यूज़ - प्रदेश के कई जिला शिक्षा अधिकारियों के द्वारा सहायक शिक्षक (एलबी) की 01 अप्रैल 2021 की स्थिति में वरिष्ठता सूचि जारी करना प्रारम्भ कर दिए है। यदि आप सहायक शिक्षक एलबी की वरिष्ठता सूचि का अध्ययन करना चाहते है तो नीचे दिए गए लिंक से जिलावार वरिष्ठता सूचि को डाउनलोड कर अध्ययन कर सकते है। जारी सूचि में किसी भी प्रकार की त्रुटि होने पर निर्धारित तिथि तक अपना दावा आपत्ति प्रस्तुत कर सकते है।
👉01 सितम्बर से खुलेगी स्कूल , 16 जून से ऑनलाइन पढ़ाई प्रारम्भ, आदेश जारी।
वरिष्ठता सूचि नीचे डाउनलोड करें -
कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी आदेशानुसार 01 अप्रैल 2021 की स्थिति में सहायक शिक्षक एलबी की अनंतिम वरिष्ठता सूचि जारी की गई है। जिसका अवलोकन जिला कार्यालय के नोटिस बोर्ड में तथा सोशल मिडिया के माध्यम से शेयर किया गया है ,जहाँ से आप अवलोकन कर सकते है। सहायक शिक्षक एलबी वरिष्ठता सूचि नीचे दी गई है वहां से डाउनलोड कर अवश्य अध्ययन करें।
इसे भी देखें - शिक्षक एलबी वरिष्ठता सूचि यहाँ देखें।
इसे भी देखें - छ.ग. लोक शिक्षण संचालनालय शिक्षक भर्ती पद सेटअप यहाँ देखें।
अतः उक्त सूचि का अवलोकन कर शैक्षणिक योग्यता, 12 वीं का विषय, स्नातक का विषय सहित सम्पूर्ण जानकारी का अवलोकन कर किसी भी प्रकार की त्रुटि होने पर कार्यालय द्वारा जारी किये गए दावा आपत्ति की अंतिम तिथि तक अपना आवेदन सुधार हेतु साक्ष्य के साथ प्रस्तुत कर सकते है। प्राप्त आवेदन के पश्चात सुधार उपरांत सम्बंधित सूचि को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में प्रेषित करने विकास खंड शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया है।
सहायक शिक्षक एलबी वरिष्ठता सूचि नीचे डाउनलोड करें -
👉जांजगीर चाम्पा जिला सहायक शिक्षक एलबी वरिष्ठता सूचि यहाँ देखें।
👉जिला मुंगेली सहायक शिक्षक एलबी वरिष्ठता सूचि यहाँ डाउनलोड करें।
👉बिलासपुर सहायक शिक्षक एलबी , सहायक शिक्षक (विज्ञान) यहाँ डाउनलोड करें।
1 Comments
कोरिया जिला सहायक शिक्षक वरितासूची
ReplyDelete