बिलासपुर यूनिवर्सिटी संसोधित समय सारिणी जारी BU Exam Time Table 2021

अटल बिहारी वाजपेयी (बिलासपुर विश्वविद्यालय) मुख्य परीक्षा संसोधित समय सारिणी  Bilaspur University Main Exam Time Table Notification 2021 

a2zkhabri.com बिलासपुर / BU Exam Time Table 2021 - अटल बिहारी वाजपेयी (बिलासपुर विश्वविद्यालय) ने आज मुख्य परीक्षा 2021 स्नातक/ स्नातकोतर / डिप्लोमा वर्षो के समय सारिणी जारी कर दिए है। पहले यह परीक्षा 25 मई से आयोजित होने वाली थी जिसे अब 01 जून से आयोजित की जाएगी। कोरोना महामारी के वजह से इस वर्ष भी पिछले वर्ष की भांति परीक्षार्थी घर बैठे पर्चा हल करेंगे। परीक्षार्थियों को परीक्षा के आधा घंटा पहले मोबाइल पर अथवा कालेज के विभागीय वेबसाइट पर प्रश्न पत्र उपलब्ध कराया जाएगा। परीक्षा विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार इस वर्ष 2.10 लाख परीक्षार्थी सम्मलित होंगे।  

परीक्षा समय सारिणी नीचे करें - 

👉बिलासपुर यूनिवर्सिटी संसोधित समय सारिणी डाउनलोड करें। 

👉बिलासपुर यूनिवर्सिटी समय सारिणी (सेमेस्टर)यहाँ डाउनलोड करें। 

कोरोना महामारी के चलते यूजीसी एवं उच्च शिक्षा विभाग के द्वारा जारी निर्देशानुसार इस वर्ष अंतिम वर्ष के छात्रों के मुख्य एग्जाम घर बैठे ऑनलाइन लिया जा रहा है। परीक्षार्थियों को घर बैठे A -4 साइज के पेपर में पर्चा हल करना होगा। जारी निर्देशानुसार परीक्षार्थियों को उत्तर पुस्तिका निर्धारित केंद्रों पर जल्द से जल्द जमा करने होंगे। 

इसे भी देखें - परीक्षार्थियों हेतु अति महत्वपूर्ण निर्देश यहाँ देखें। 

इसे भी देखें - उत्कृष्ट शालाओं में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन शुरू। 

बिलासपुर विश्वविद्यालय के अंतर्गत बिलासपुर समेत मुंगेली, जांजगीर चाम्पा, कोरबा , रायगढ़ जिले के कालेजों में 01 जून से स्नातक और स्नातकोत्तर समेत डिप्लोमा विषयों की परीक्षा शुरू होगी। 10 दिनों के भीतर फटाफट परीक्षा कराया जा रहा है। ओपन बुक सिस्टम से होने वाली इस परीक्षा को लेकर विभाग ने पूरा खाका तैयार कर समय सारिणी जारी की है। स्नातक और स्नातकोत्तर के लिए अलग - अलग तिथियों का निर्धारण किया गया है।

इसे भी देखें - छत्तीसगढ़ शिक्षक भर्ती , नई वेकेंसी जारी। 

स्नातक एवं स्नातकोत्तर कक्षाओं / वर्षों के साथ - साथ डिप्लोमा विषयों के लिए भी खास रणनीति बनाई गई है। ताकि छात्र घर में आसानी से पर्चा हल कर सकें। 15 जून तक सभी विषयों की उत्तर पुस्तिका इकठ्ठा कर मूल्यांकन की प्रक्रिया भी शुरू होगी। जिससे समय पर परीक्षा परिणाम घोषित किये जा सके। 

इसे भी देखें - कर्मचारियों को मिलेंगे जुलाई से सभी बकाया डीए। 

एनएसयूआई संगठन ने परीक्षा तिथि आगे बढ़ाने की रखी मांग - भारतीय राष्ट्रिय छात्र संगठन के प्रदेश सचिव अर्पित केशरवानी ने इस परीक्षा को लेकर कड़ी आपत्ति जताते हुए परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाने की मांग की है। उनका कहना है कि अभी कोरोना महामारी अभी चरम सीमा पर है। ज्यादातर हर घर में कोरोना मरीज पाए जा रहे है। ऐसी पारिस्थिति में परीक्षा होगा तो कई छात्र परीक्षा से वंचित हो सकते है। कोरोना मरीज के कारण कई छात्रों अभी अस्पतालों के चक्कर काट रहे है। ऐसी परिस्थिति में छात्रों का परीक्षा दिलाना सम्भव नहीं हो पाएगा। 

Post a Comment

0 Comments