उत्कृष्ट शालाओं में प्रवेश हेतु आज से ऑनलाइन आवेदन शुरू CG Govt. English Medium School Online Admission Form 2021

171 स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में प्रवेश हेतु आज से ऑनलाइन एवं ऑफलाइन आवेदन शुरू  CG Govt. English Medium School Online Admission Form 2021 

a2zkhabri.com रायपुर - लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ़ ने प्रदेश के समस्त जिला शिक्षा अधिकारीयों को निर्देशित कर प्रदेश के सभी 171 स्वामी आत्मानाद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में प्रवेश की कार्यवाही करने निर्देश जारी किये है। जारी निर्देशानुसार 15 मई से कक्षा 1 ली से 12 वीं तक की सभी कक्षाओं में ऑनलाइन एवं ऑफलाइन प्रवेश शुरू हो चूका है। यदि आप भी शिक्षण सत्र 2021 - 22 हेतु अंगेजी माध्यम स्कूल में प्रवेश लेने के इच्छुक है तो कृपया नीचे दिए प्रक्रिया अनुसार ऑफलाइन अथवा ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। 

आवेदन लिंक नीचे देखें - 

लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा जारी आदेशानुसार 171 स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में कक्षा 1 ली से 12 वीं तक के कक्षाओं की सीटों की रिक्त्तता की जानकारी वेबसाइट में उपलब्ध करने निर्देश दिए गए है। उक्त सीटों में सत्र 2021 -22 हेतु एडमिशन की प्रक्रिया की जानी है। कोरोना संकट को देखते हुए केवल इसी सत्र हेतु ऑनलाइन के अलावा ऑफलाइन एडमिशन की स्वीकृति प्रदान की गई है। 

एडमिशन की प्रक्रिया निम्नानुसार करें - 

आवेदन पत्र भरने की तिथि - 15 मई से 10 जून 

अधिक आवेदन आने पर लाटरी के माध्यम से प्रवेश की तिथि - 11 जून से 14 जून 

एडमिशन की अन्य आवश्यक कार्यवाही - 15 जून से 20 जून 

एडमिशन हेतु यूआरएल डायरेक्ट लिंक👇 - 

ऑनलाइन आवेदन हेतु यहाँ ओपन करें। 

URL लिंक - http://cgschool.in/saems/studentadmission/studentadmission.aspx?AspxAutoDetectCookieSupport=1

अन्य प्रमुख जानकारी - 

बिलासपुर विश्वविद्यालय परीक्षा समय सारिणी यहाँ डाउनलोड करें। 

छत्तीसगढ़ 5117 पदों में होगी शिक्षकों की भर्ती, वज्ञापन जारी । 

Post a Comment

0 Comments