परीक्षार्थियों हेतु अति आवश्यक दिशा निर्देश BU University Exam Time Table 2021 And Important Instructions

अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय ने परीक्षा के संदर्भ में जारी की अधिसूचना , समय सारिणी, प्रवेश पत्र , प्रश्न पत्र, उत्तर पुस्तिका डाउनलोड एवं निर्माण सहित सम्पूर्ण नियम शर्तें यहाँ देखें BU University Exam Time Table 2021 And Important Instructions , bilaspuruniversity.ac.in 

a2zkhabri.com बिलासपुर - अटल बिहारी वाजपेयी बिलासपुर विश्वविद्यालय ने आज स्नातक एवं स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष एवं सेमस्टर छात्रों के फ़ाइनल एग्जाम समय सारिणी जारी कर दिए है। जारी समय सारिणी अनुसार 25 मई से परीक्षा शुरू हो रही है। एक ही दिन में परीक्षार्थियों को दो - दो पर्चे भी हल करने होंगे। 

परीक्षा समय सारिणी की विस्तृत जानकारी यहाँ देखें। 

परीक्षा समय सारिणी नीचे डाउनलोड करें - 

परीक्षा समय सारिणी विश्वविद्यालय शिक्षण विभाग यहाँ देखें। 

परीक्षा समय सारिणी स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा (अंतिम वर्ष ) यहाँ देखें।  

परीक्षा समय सारिणी के साथ - साथ परीक्षार्थियों हेतु कई अति महत्वपूर्ण दिशा निर्देश भी जारी किये गए है ,जिसे नीचे आप देखकर आसानी से समझ सकते है - 

1. बिलासपुर विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित उक्त परीक्षा ऑनलाइन/ ब्लेंडेड मोड़ के आधार पर घर बैठे होगी। परीक्षार्थी घर पर ही निर्धारित तिथि को पर्चा हल करेंगे। 

2. परीक्षार्थी विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर जाकर 22 मई से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते है। 

3. समस्त कक्षाओं के प्रश्न पत्र निर्धारित तिथि को विश्वविद्यालय के वेबसाइट - bilaspuruniversity.ac.in पर जाएं और Download Question Paper को ओपन कर डाउनलोड करना होगा। 

4. परीक्षार्थी प्रवेश पत्र से मिलान कर सम्बंधित विषय का ही प्रश्न पत्र डाउनलोड कर पर्चा हल करेंगे। 

5. परीक्षार्थी उत्तर पुस्तिका के मुख्य पेज को विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर जाकर Quick Link के नीचे Download Answer Sheet को ओपन कर डाउनलोड कर सकते है। प्रिंट आउट के आभाव में कागज से भी सभी कालम  कर बना सकते है। फ्रंट पेज में महाविद्यालय कोड दर्ज होना अनिवार्य है। 

6. उत्तर पुस्तिका के लिए परीक्षार्थी सामान्यतः A -4 साइज का स्टेपल्ड 32 पेज का उत्तर पुस्तिका इस्तेमाल कर सकते है। सभी विषय हेतु अलग - अलग उत्तर पुस्तिका बनाना अनिवार्य होगा। 

7. उत्तर पुस्तिका स्व हस्तलिखित होना चाहिए। फोटो कॉपी अथवा कम्प्यूटर से लिखा मान्य नहीं होगा। 

8. परीक्षार्थी उत्तर पुस्तिका को सम्बंधित महाविद्यालय में दिए गए निर्देशानुसार जमा करना सुनिश्चित करेंगे। (उत्तर पुस्तिका जमा करने सम्बंधित पृथक से दिशा निर्देश अभी और जारी होंगे। )

9. ऑनलाइन , ब्लेंडेड मोड़ के आधार पर परीक्षा होने  परीक्षार्थियों को पुनर्गणना एवं पुनर्मूल्यांकन की पात्रता नहीं होगी। 

10. प्रश्न पत्र डाउनलोड करने  शिप्ट, तिथि एवं विषय का विशेष ध्यान रखेंगे , ताकि किसी भी प्रकार की कोई समस्या न आए। 

नोट - अन्य सभी प्रकार की जानकारी हेतु विश्वविद्यालय की वेबसाइट - bilaspuruniversity.ac.in पर विजिट करते रहें। 

Post a Comment

0 Comments