छत्तीसगढ़ में कोरोना का विकराल रूप 7000 लोगो की कोरोना से गई जान CG Corona Latest Big Update
a2zkhabri.com रायपुर - छत्तीसगढ़ में कोरोना महामारी के कारण मौत का आकड़ा शनिवार को 7000 हजार को पार कर गई। इनमे से 2941 मौतें अप्रैल के सिर्फ 24 दिनों में हुई है। शनिवार को राज्य में 218 लोगो की मौत हुई। इनमे से 203 लोगो की मौत एक दिन में हुई ,वही 15 मौते पुरानी है जिसे आज रेकार्ड किया गया। वही पॉजिटिविटी दर 29 प्रतिशत रही जो शुक्रवार से एक फीसदी कम है।
इसे भी देखें- 05 मई तक बढ़ी लाकडाउन , देखें जिलावार स्थिति।
आज पुरे प्रदेश भर में 57 हजार से अधिक लोगो की कोरोना जाँच की गई जिसमे से 16731 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। रायपुर , दुर्ग , राजनांदगाव समेत कुछ जिलों में नए मामले में कमी आई है , लेकिन बिलासपुर , कोरबा , रायगढ़ , मुंगेली सहित अन्य जिलों में कोरोना के मामले में वृद्धि हुई।
प्रदेश में पिछले 24 घंटे की स्थिति -
नए केस - 16731
कुल मौत - 218
कोरोना टेस्ट - 57225
एक्टिव केस - 122963
सबसे अधिक मौत - बिलासपुर 64
देश भर में नए केस - 346786
बस्तर संभाग में भी अब कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। बस्तर संभाग के बस्तर एवं कांकेर जिले के मामले तेजी से बढ़ने लगे है। बस्तर संभाग में 600 से अधिक नए केस मिले है। बस्तर में 231 ,कोंडागांव में 206 नए संक्रमित मिले। वही चार जिलों में नए केस 100 के अंदर रहा।
05 मई तक बढ़ी लाकडाउन की अवधि - प्रदेश में कोरोना वायरस का प्रकोप कम नहीं होने के कारण अब प्रदेश के 12 जिलों में लाकडाउन की अवधि बढ़कर 05 मई हो गई है। वही बचत जिलों में भी लाकडाउन की तिथि बढ़ना निश्चित है। ज्ञात हो की पूर्व में भी लाकडाउन की तिथि को बढ़ाया गया था। स्थिति और दिन ब दिन खराब होने के कारण अभी कई दिनों लाकडाउन रहने की सम्भावना बनी हुई है।
0 Comments