शिक्षकों की शाला में प्रतिदिन उपस्थिति हेतु निर्देश जारी, उपस्थिति पश्चात ही लेंगे ऑनलाइन , ऑफलाइन क्लास Teachers Will Attend The School Every Day , Ofter That Online , Take Offline Class

स्कूलों में प्रतिदिन शिक्षकों की उपस्थिति अनिवार्य , उपस्थिति पश्चात लेंगे ऑनलाइन ऑफलाइन क्लास , निर्देश जारी Schoolon Me Shikshakon Ki Upasthiti Anivary , Upathiti Pashchat Lenge Online Offline Class 


a2zkhabri.com - शिक्षकों द्वारा लिए जा रहे ऑनलाइन एवं ऑफलाइन कक्षाओं में कमी के चलते कलेक्टर ने अब शिक्षक / शिक्षिकाओं को प्रतिदिन स्कूल में उपस्थित होने निर्देश जारी कर दिए है। कलेक्टर द्वारा जारी निर्देशानुसार सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं प्रतिदिन पहले स्कूल में उपस्थिति दर्ज करेंगे उसके बाद , पढ़ाई तुंहर दुआर कार्यक्रम के अंतर्गत ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन (मोहल्ला क्लास ) लेंगे। 

ज्ञात हो की स्कूल पिछले 11 माह से बंद है। बंद होने के स्थिति में शिक्षकों के द्वारा पढ़ाई तुहर दुआर के अंतर्गत ऑनलाइन क्लास अथवा गली मोहल्ले में जाकर ऑफलाइन क्लास लिया जा रहा है। ऑनलाइन एवं ऑफलाइन कक्षाओं में कमी एवं लाभान्वित बच्चों की संख्या में कमी के कारण जिला कलेक्टर द्वारा आदेश जारी कर प्रतिदिन स्कूलों में शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं की उपस्थिति को अनिवार्य कर दिया है। 

कलेक्टर द्वारा जारी आदेश के प्रमुख तथ्य 👇- 

1. कलेक्टर द्वारा जारी आदेश का आशय स्कूल खोलने से सम्बंधित नहीं है , केवल सभी शिक्षकों की उपस्थिति से है , प्रतिदिन उपस्थिति पश्चात् ही ऑनलाइन ऑफलाइन क्लास लेने कहा गया है। 

2. ऑनलाइन कक्षा की संख्या में कमी को देखते हुए अधिक से अधिक ऑनलाइन क्लास लेने कहा गया है। उसी प्रकार ऑफलाइन क्लास की संख्या  को देखते हुए अधिक से अधिक ऑफलाइन, मोहल्ला क्लास लेने कहा गया है। 

3. प्राथमिक स्तर में सीख कार्यक्रम लागू है जिसके अंतर्गत शिक्षक को गांव के उसी स्थान पर जाकर अपना अध्यापन कार्य करेंगे। तथा सीख गतिविधियों में स्वयं सेवकों का सहयोग लेंगे , किन्तु कक्षा सञ्चालन की सम्पूर्ण जवाबदारी शिक्षक की होगी। 

कलेक्टर कार्यालय मुंगेली द्वारा जारी आदेश - 


अन्य विभागीय खबर - 

स्कूल खोलने के सम्बन्ध में 13 फरवरी को होगी कैबिनेट बैठक। 

शिक्षा विभाग में पदोन्नति के निर्देश जारी , क्या शिक्षक एलबी संवर्ग की भी पदोन्नति होगी। 

इस माह डीए में होगी  4 फीसदी की बढ़ोतरी। 

रेगुलर शिक्षकों के 4000 पदों होगी पुनः भर्ती। 

Post a Comment

0 Comments