डाक घर में मिलेगी कामन सर्विस काउंटर ,पासपोर्ट, पेन कार्ड, आधार कार्ड सहित सभी जरुरी दस्तावेज बनेगा एक ही काउंटर पर Get Passport, Pencard Adhaar Card Made At The Same Counter
इसे भी देखें - 10 वीं, 12 वीं ओपन स्कूल परीक्षा फार्म वितरण शुरू।
इसे भी देखें- आधार कार्ड में फोटो,पता , आदि त्रुटि सुधार करें घर बैठे।
इसे भी देखें- एक परिवार एक नौकरी योजना 2021 देखें विवरण।
डाक विभाग रजिस्ट्री ,स्पीड के अलावा कई तरह की सुविधाएँ दे रही है। सरकारी प्रक्रियाओं को पूरा करने के दौरान लगने वाले जरुरी दस्तावेज भी बना रहे है , लेकिन जानकारी के आभाव में लोग नहीं पहुँच पा रहे है। जिन्हे मालूम है उन्हें यह स्पष्ट नहीं हो पाता है कि इसके लिए किस काउंटर में जाएँ ,ऐसे में ग्राहक हमेशा एक काउंटर से दूसरे काउंटर भटकते रहते है।
काउंटर पर मिलने वाली प्रमुख सुविधाएँ -
जन्म प्रमाण पत्र
जीवन प्रमाण पत्र
वोटर रजिस्ट्रेशन
फार्म 6
नेशनल पेंशन स्कीम
पासपोर्ट
आधार कार्ड
पेनकार्ड
प्रधानमंत्री फसल बीमा
योजना
फ्लाइट टिकिट
बस टिकिट
ई - रिचार्ज
ई - चालान
वोटर पीवीसी कार्ड प्रिंट
कामन सर्विस काउंटर का प्रमुख उद्देश्य लोगो को सुविधा उपलब्ध कराना है। क्योंकि बहुत से लोग प्रक्रिया की जानकारी के आभाव में इधर से उधर भटकते रहते है। अब लोगो को एक ही काउंटर में पासपोर्ट, आधार कार्ड, बिजली बिल। ई - रिचार्ज , पानी बिल समेत कई तरह की सुविधाएँ मिलेगी।
यह योजना मुख्यालय स्तर पर बनी है। इसके लिए सभी को आदेश दिए गए है। एक ही काउंटर में तमाम तरह की सुविधाएँ मिलने से लोगो को इधर उधर भटकना नहीं पड़ेगा और किसी से पूछने की आवश्यकता भी नहीं रहेगी। हालाँकि यह काम थोड़ा कठिन। जिस काउंटर को इसके लिए चिन्हित किया जायेगा वहां अनुभवी कर्मचारी की ड्यूटी लगाई जाएगी। इसके लिए प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। केपी वर्मा संभागीय डाक अधीक्षक , बिलासपुर
0 Comments