अब घर बैठे करें प्लास्टिक आधार कार्ड का ऑर्डर , दिखेगा पेन कार्ड, एटीएम एवं ड्राइविंग कार्ड जैसा Plastic Aadhar Card Online Apply , UIDAI Website Online Apply
a2zkhabri.com - हेलो दोस्तों आज हम आप लोगो को एक महत्वपूर्ण जानकारी साझा कर रहे है। यदि आप अपना आधार कार्ड को पेन कार्ड, एटीएम कार्ड एवं ड्राइविंग लाइसेंस जैसी सुन्दर बनवाना चाहते है तो नीचे दिए प्रक्रिया को अपनाकर घर बैठे आसानी से प्लास्टिक आधार कार्ड Plastic Aadhar Card /PVC Aadhar Card मंगवा सकते है। प्लास्टिक आधार कार्ड ऑनलाइन मंगवाने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को देखें , फॉलो करें।
आधार कार्ड एक बहुत बड़ी जरुरत बन गई है। बैंक खाता खुलवाना है या पेन कार्ड बनवाना है सभी जगह आधार कार्ड की आवश्यकता होती है। आज कल हर जगह पहचान के तौर पर आधार कार्ड को माँगा जाता है। आधार कार्ड के साथ सबसे बड़ी समस्या इसका आकर और इसके कागज़ की होती है। क्योंकि इसको पर्स या जेब पर रखने पर मुड़ने या ख़राब होने का डर बना रहता है। उक्त समस्या से छुटकारा पाने के लिए आधार नियामक संस्था भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण UIDAI ने plastic /pvc आधार कार्ड प्रस्तुत किया है।
इसे भी देखें- आधार कार्ड में त्रुटि सुधर कैसे करें।
प्लास्टिक आधार कार्ड की गुणवत्ता - आधार पीवीसी कार्ड की खासियत यह है कि यह लम्बे समय तक चलेगा और यह दिखने में भी पेन कार्ड , एटीएम कार्ड जैसा आकर्षक दिखेगा। इसके अलावा इसमें लेटेस्ट सिक्योरिटी फीचर भी है। इसके सेक्युरिटी फीचर में होलोग्राम, Guilloche Pattern , घोस्ट इमेज और माइक्रोटेक्सट है। पीवीसी (पॉलीविनाइल कार्ड ) प्लास्टिक का बना होता है जिसमे आपकी सारी जानकारी दर्ज होती है।
PVC Aadhar कार्ड हेतु ऐसे करें आवेदन - प्लास्टिक आधार कार्ड को ऑनलाइन आसानी से मंगवाने के लिए सबसे पहले नीचे दिए गए जानकारी , प्रक्रिया को अच्छे से देख ले समझ ले उसके बाद ही आवेदन करें -
1. सबसे पहले UIDAI के विभागीय वेबसाइट - https://resident.uidai.gov.in/ पर जाएँ।
2. My Aadhar Section पर कर्सर रखने पर एक ड्राप मेन्यू दिखेगा इसमें Get Aadhar के टैब ऑप्शन के तहत Order Aadhar PVCcard पर क्लीक करें।
3. अब आप अपने 12 अंकों का आधार नंबर या 16 अंकों की वर्चुअल आईडी या 28 अंकों का ईआईडी के साथ सेक्युरिटी कोड बॉक्स में भरकर Send ओटीपी को क्लीक करें।
4. आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसे बॉक्स में भरना होगा।
5. अब अगले पेज पर पेमेंट काऑप्शन आएगा जिसे क्लीक करना है।
6. नेट बैंकिंग, क्रेडिट डेबिट, यूपीआई आदि के माध्यम से 50 रूपये पेमेंट करें।
7. पेमेंट करते ही इसकी सुचना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर पहुँच जाएगी।
8. कुछ दिनों बाद आप का आधार कार्ड दिए गए पते पर डाक के माध्यम से पहुँच जायेगा।
0 Comments