कक्षा 10 वीं, 12 वीं पुनर्गणना एवं पुनर्मूल्यांकन हेतु मोबाइल से ऑनलाइन आवेदन ऐसे करें CG Board Result 2020 RT,RV,PC Online Application

 कक्षा 10 वीं, 12 वीं पुनर्गणना एवं पुनर्मूल्यांकन हेतु मोबाइल से ऑनलाइन आवेदन ऐसे करें CG Board Result 2020 RT,RV,PC Online Application जानिए आवेदन करने के विस्तृत जानकारी यहाँ 👇

CG 10th ,12th Result 2020, RT,RV,PC पुनर्गणना, पुनर्मूल्यांकन एवं उत्तर पुस्तिका की छाया प्रति हेतु आवेदन,
RT,RV,PC Hetu Mobile Se Avedan , पुनर्गणना, पुनर्मूल्यांकन एवं उत्तर पुस्तिका की छाया प्रतिहेतु मोबाइल से आवेदन 
 
CG Board Result 2020 RT,RV,PC Online Application 2020- छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हाई स्कूल, हायर सेकण्डरी स्कूल एवं व्यावसायिक परीक्षा 2020 के परीक्षा परिणाम 23 जून को जारी किया गया है। उक्त परीक्षा परिणाम को विद्यार्थी छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल के वेबसाइट www.cgbse.nic.in पर जाकर देख सकता है। 



RT/RV/PC हेतु मोबाइल से करें आवेदन- परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट परीक्षार्थी अपने उत्तर पुस्तिका की दोबारा पुरमुल्यांकन , पुनर्गणना अथवा उत्तर पुस्तिका के छायाप्रति अवलोकन हेतु ऑनलाइन अथवा अग्रेषण संस्था के माध्यम से आवेदन कर सकता है। आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को इस बाद को ध्यान में रखना होगा की परीक्षा परिणाम जारी होने के तिथि से अगले 15 दिवस के अंदर (8 जुलाई 2020 तक ) आवेदन करना अनिवार्य होगा। 


मोबाइल से पुनर्गणना (RT) , पुनर्मूल्यांकन  (RV ) एवं उत्तरपुस्तिका के छायाप्रति (PC) हेतु ऑनलाइन आवेदन ऐसे करें स्टेप बाई स्टेप जानकारी -

स्टेप 01- सबसे पहले परीक्षार्थी को अपने मोबाइल या लैपटॉप के मदद गूगल क्रोम में जाकर www.cgbse.nic.in सर्च करना होगा। 


स्टेप 02- ऊपर इमेज में दिए तीर के निशान वाले लिंक को ओपन करेंगे तो आपके सामने छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर का मेन पेज ओपन हो जायेगा। 



स्टेप 03- अब परीक्षार्थी को ऊपर दिए इमेज अनुसार परीक्षार्थियों हेतु RT/RV/PC आवेदन पत्र मुख्य परीक्षा 2020 को ओपन करना होगा। उक्त पेज को ओपन करते ही आपके सामने नीचे दिए पेज अनुसार नया पेज ओपन हो जायेगा। 


स्टेप 04- अब कक्षावार परीक्षार्थी अपना रोलनंबर डालकर अपना रिजल्ट ओपन कर ले। आप नीचे दिए इमेज अनुसार समझ सकते है - 




स्टेप 05 - अब परीक्षार्थी को Click For RT/RV/PC को ओपन करना होगा। ओपन करते ही आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा जिसमे कुछ महत्वपूर्ण निर्देश होंगे। उक्त निर्देश को ध्यान से पढ़कर आपको हां/YES  बटन पर क्लीक करना होगा। उक्त बटन को क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा। 

स्टेप 06- अब परीक्षार्थी को इस नए पेज में अपनी सामान्य जानकारी जैसे नाम, पिता का नाम, रोल नंबर, स्कूल का नाम, परीक्षा केंद्र , मोबाइल नंबर, अपना पूरा पता आदि जानकारी को सही - सही भरना होगा। 

अब आप जिस- जिस विषय में पुनर्गणना RT , पुनर्मूल्यांकन RVअथवा उत्तर पुस्तिका की छायाप्रति PC करवाना चाह रहे है उसे टिक कर दे। 


परीक्षार्थी जिस विषय में जो कार्य कराना चाह रहा हो उसे सावधानी पूर्वक टिक करें। टिक करने के बाद लास्ट में दिए SAVE बटन को क्लीक कर दे। 

स्टेप 07- सेव करते ही अब आपके सामने आपके द्वारा भरें गए आवेदन का प्रिव्यू दिखने लगेगा। उक्त आवेदन को सावधानी से पढ़कर जाँच ले किसी भी प्रकार की जानकारी सुधारना हो तो Back बटन पर क्लीक करें और यदि आपका आवेदन सही- सही भरा हो तो Conform बटन पर क्लीक कर दे। 

स्टेप 08 - आवेदन को कन्फर्म करते ही अब आपके सामने शुल्क भुगतान हेतु विवरण ओपन हो जायेगा आप अब नेटबैंकिंग, क्रेडिट,डेबिट या जिस माध्यम से शुल्क भुगतान करना चाह रहे हो उससे शुल्क भुगतान कर दे। 

नोट - शुल्क भुगतान  करते ही आपका आवेदन जमा हो जायेगा। ऑनलाइन आवेदन करने में किसी भी प्रकार की दिक्कत हो रही हो तो आप लोग हमें कमेंट कर सकते है। 

Post a Comment

0 Comments