a2zkhabri.com न्यूज़ - कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अंतर्गत संचालित लीगल एंड डिफेन्स काउंसिल जशपुर के स्थापना हेतु नालसा लीगल एंड डिफेन्स काउंसिल सिस्टम संशोधित स्किम 2022 में जारी दिशा निर्देश एवं छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के पत्र क्रमांक 1730 / एलएडीसीएस 2023 दिनांक 26.06.2023 में दिए गए निर्देश अनुसार निम्न लिखित पद में निर्धारित मानदेय पर नियुक्त किये जाने हेतु भारतीय नागरिक से आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है।
पद एवं वेतनमान -
ऑफिस असिस्टेंट / क्लर्क - 17000 रु.
डाटा एंट्री आपरेटर - 14000 रु.
चपरासी - 10000 रु.
आयु सीमा - आवेदन करने वाले आवेदकों की निर्धारित आयु सीमा 01.01.2023 को न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 35 वर्ष तक होने चाहिए। आयु में नियमतः छूट की पात्रता रहेगी।
आवेदन की तिथि -
डाक द्वारा आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 28 नवम्बर 2023 से
डाक द्वारा आवेदन की अंतिम तिथि - 20 दिसंबर 2023 तक
विभागीय वेबसाइट - https://jashpur.dcourts.gov.in/notice-category/recruitments/
नोट - शैक्षणिक अर्हता , आवेदन फार्म सहित अन्य सभी जानकारी के लिए नीचे दी गई विज्ञापन को डाउनलोड कर अच्छे से अध्ययन करें।
1 Comments
cgsarkarijob com
ReplyDelete