a2zkhabri.com रायपुर - भारतीय डाक विभाग द्वारा राज्य वार रिक्त पदों में भर्ती हेतु विभागीय विज्ञापन जारी किया है। यदि आप छत्तीसगढ़ , मध्यप्रदेश या अन्य राज्य के स्थायी निवासी है तो दिए गए विज्ञापन में दिशा निर्देश अनुसार भर्ती प्रक्रिया में भाग ले सकते है। राज्य वार रिक्त पदों की सूचि नीचे विभागीय विज्ञापन में दी गई है। आवेदन करने से पहले कृपया आवेदक विभाग द्वारा जारी विज्ञापन को अच्छे से पढ़ें।
निम्न पदों में होगी भर्ती -
पोस्टमेन
पोस्टल असिस्टेंट
मेल गार्ड
सॉर्टिंग असिस्टेंट
मल्टी टास्किंग स्टाफ
कुलपद - 1899
आवेदन की तिथि 👇-
ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 10 नवम्बर 2023 से
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 09 दिसंबर 2023 तक।
वेतनमान - चयनित अभ्यर्थियों को पद के आधार पर निम्नानुसार वेतनमान दिया जाएगा -
पोस्टमेन - 21700 - 69100 रु.
पोस्टल असिस्टेंट - 25500 - 81100 रु.
मेल गार्ड - 25500 - 81100 रु.
सॉर्टिंग असिस्टेंट - 21700 - 69100 रु.
मल्टी टास्किंग स्टाफ - 18000 - 56900 रु.
शैक्षणिक अर्हता - मान्यता प्राप्त संस्था से 10 वीं , 12 वीं उत्तीर्ण होने आवश्यक है। अधिक जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन देखें।
राज्य वार रिक्त पदों की सूचि एवं विज्ञापन देखें 👇-
विभागीय वेबसाइट - https://www.indiapost.gov.in/vas/Pages/IndiaPostHome.aspx
2 Comments
6266404502
ReplyDeleteSahil singh rajput
ReplyDelete