जीडी कांस्टेबल के 75768 पदों में बम्पर भर्ती SSC Constable GD Recruitment 2023 - 24 Apply Online For 75768 Vacancy

SSC GD Constable Bharti 2023 - 24 - केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल में कॉन्स्टेबल पदों में भर्ती हेतु केंद्रीय चयन आयोग / एसएससी द्वारा एक विभागीय नोटिफिकेशन जारी की गई है। जारी विज्ञापन अनुसार 75768 पदों में भर्ती होनी है। एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती की ऑनलाइन आवेदन 24 नवम्बर 2023 से शुरू हो रही है। यदि आप भी जीडी कांस्टेबल के पदों में जाने के इच्छुक है तो दिए गए विज्ञापन में दिशा निर्देश अनुसार भर्ती प्रक्रिया में भाग ले सकते है। 

केंद्रीय चयन आयोग इस बार 75768 पदों में भर्ती करेगी जिसमे से 67364 पदों में पुरुष एवं 8179 पदों में महिलाओं की भर्ती होगी। उक्त पदों में नौकरी हेतु आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी कृपया आवेदन करने से पहले आवेदन प्रक्रिया , चयन प्रक्रिया , वेतनमान , आयु सीमा , भर्ती परीक्षा , शैक्षणिक अर्हता सहित सम्पूर्ण नियम शर्तों को अच्छे से पढ़ने के बाद ही और अर्हता होने पर ही ऑनलाइन आवेदन करें। 

निम्न पदों में होगी भर्ती 👇- 

  बीएसएफ - 27875 

  सीआईएसएफ - 8598 

  सीआरपीएफ - 25427 

  एसएसबी - 5278 

  आईटीबीपी - 3006 

  एआर - 4776 

  एसएसएफ - 583 

  एनआईए - 225 

  कुलपद - 75768 

आवेदन शुल्क - आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को वर्गवार निम्नानुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा - 

  सामान्य वर्ग - 100 रु.

  पिछड़ा वर्ग - 100 रु.

   अनु.जाति - निःशुल्क 

  अनु. जाति - निःशुल्क 

आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन किया  सकता है। 

महत्वपूर्ण तिथियां - 

ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 24 नवम्बर 2023 से 

नलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 28 दिसंबर 2023 तक 

ऑनलाइन शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि - 29 दिसंबर 2023 तक 

चयन परीक्षा तिथि - फरवरी 2024 

आयु सीमा - जीडी कांस्टेबल के पदों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 23 वर्ष होने चाहिए। आयु में नियमतः छूट की पात्रता रहेगी। अधिक जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन देखें। 

शैक्षणिक अर्हता - आवेदन करने वाले अभ्यर्थी मान्यता प्राप्त संस्था से 10 वीं उत्तीर्ण होने चाहिए। 

नोट - अन्य सभी जानकारी के लिए नीचे दी गई विज्ञापन को डाउनलोड कर ध्यान से पढ़ें। 


कॉन्स्टेबल भर्ती विभागीय विज्ञापन यहाँ देखें। 

Post a Comment

0 Comments