a2zkhabri.com न्यूज़ - भारतीय डाक विभाग में 10 वीं , 12 वीं पास युवक एवं युवतियों के लिए नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। क्योंकि अभी हाल ही में इंडिया पोस्ट द्वारा पोस्टमेन , पोस्टल असिस्टेंट , मेल गार्ड , सॉर्टिंग असिस्टेंट एवं मल्टी टास्किंग स्टाफ के विभिन्न पदों में भर्ती हेतु विभागीय विज्ञापन जारी कर पात्र आवेदकों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है। यदि आप भी 10 वीं , 12 वीं उत्तीर्ण है और उक्त पदों में जाने के इच्छुक है तो दिए गए निर्देशानुसार ही ऑनलाइन आवेदन करें।
भारतीय डाक विभाग द्वारा जारी विज्ञापन अनुसार 10 नवम्बर 2023 से डाक विभाग के विभागीय वेबसाइट पर ऑनलाइन शुरू हो जाएगी। कृपया आवेदन करने वाले आवेदक विभाग द्वारा जारी विज्ञापन को अच्छे से पढ़ने के बाद और अर्हता होने पर ही आवेदन करें। आवेदन करने आवेदन प्रक्रिया , चयन प्रक्रिया , वेतनमान , शैक्षणिक अर्हता , आयु सीमा , शुल्क भुगतान आदि की जानकारी को अच्छे से अवश्य पढ़ें।
विभागीय विज्ञापन 👇-
निम्न पदों में होगी भर्ती -
पोस्टमेन
पोस्टल असिस्टेंट
मेल गार्ड
सॉर्टिंग असिस्टेंट
मल्टी टास्किंग स्टाफ
कुलपद - 1899
आवेदन की तिथियां -
ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 10 नवम्बर 2023 से
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 09 दिसंबर 2023 तक
शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि - 09 दिसंबर 2023 तक
आवेदन में त्रुटि सुधार - 10 से 14 दिसंबर 2023 तक।
विभागीय वेबसाइट
वेतनमान - चयनित अभ्यर्थियों को पद के आधार पर निम्नानुसार वेतनमान दिया जाएगा -
पोस्टमेन - 21700 - 69100 रु.
पोस्टल असिस्टेंट - 25500 - 81100 रु.
मेल गार्ड - 25500 - 81100 रु.
सॉर्टिंग असिस्टेंट - 21700 - 69100 रु.
मल्टी टास्किंग स्टाफ - 18000 - 56900 रु.
आयु सीमा - आवेदन करने वाले आवेदकों की निर्धारित आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 27 वर्ष होने चाहिए। आयु में नियमतः छूट की पात्रता रहेगी।
नोट - अन्य सभी जानकारी के लिए नीचे दी गई विज्ञापन को डाउनलोड कर अच्छे से पढ़ें -
विभागीय विज्ञापन लिंक pdf 👇-
पोस्टमेन एवं अन्य पदों में भर्ती विभागीय विज्ञापन पीडीएफ यहाँ देखें।
0 Comments