कर्मचारी राज्य बीमा निगम में 17710 पदों की भर्ती Bumper recruitment of 17710 posts in Employees' State Insurance Corporation, 10th, 12th pass, apply immediately

 a2zkhabri.com न्यूज़ - ESIC Recruitment Notification 2023 अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में है और अच्छी सैलरी भी प्राप्त करना चाहते है तो आपके लिए जबरदस्त सुनहरा अवसर है , क्योंकि कर्मचारी राज्य बीमा निगम में 17710 पदों में भर्ती हेतु विज्ञापन जारी की गई है। यदि आप 10 वीं , 12 वीं , ग्रेजुएट उत्तीर्ण है और सरकारी नौकरी करने के इच्छुक है तो विभाग द्वारा जारी विज्ञापन अनुसार भर्ती प्रक्रिया में भाग ले सकते है।

ESIC Recruitment Notification 2023 द्वारा मल्टी टास्किंग स्टाफ , लोवर डिवीजन क्लर्क , अपर डिवीजन क्लर्क , हेड क्लर्क सहायक , सामाजिक सुरक्षा अधिकारी / प्रबंधक ग्रेड II / अधीक्षक के पदों में भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया है। योग्य आवेदन कर्मचारी राज्य बीमा निगम के विभागीय वेबसाइट - esic.nic.in में जाकर ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी कृपया पहले नीचे दी गई विभागीय विज्ञापन को डाउनलोड कर पहले अच्छे से अवश्य पढ़ लेवें। 

विभागीय विज्ञापन 👇-

निम्न पदों में होगी भर्ती -

  मल्टी टास्किंग स्टाफ 

  लोअर डिवीजन क्लर्क 

  अपर डिवीजन क्लर्क 

  हेड क्लर्क / सहायक 

  सामाजिक सुरक्षा अधिकारी / प्रबंधक ग्रेड ई / अधीक्षक 

  कुल पद - 17710 

शैक्षणिक अर्हता - आवेदन करने वाले आवेदकों की निर्धारित शैक्षणिक अर्हता पद के आधार पर न्यूनतम 10 वीं , 12 वीं उत्तीर्ण और ग्रेजुएट की डिग्री होने चाहिए। शैक्षणिक अर्हता की अधिक  जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन देखें। 

आयु सीमा - आवेदन करने वाले आवेदकों की निर्धारित आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष से अधिकतम 27 वर्ष तक होने चाहिए। आयु में नियमतः छूट की प्राथमिकता रहेगी। 

वेतनमान - चयनित अभ्यर्थियों को पद के आधार पर निम्नानुसार प्रति माह वेतनमान दिया जाएगा - 

  मल्टी टास्किंग स्टाफ - 18000 से 56900 रु.

  लोअर डिवीजन क्लर्क - 19900 से 63200 रु.

  अपर डिवीजन क्लर्क - 25500 से 81100 रु.

  हेड क्लर्क / सहायक - 35400 से 112400 रु.

  सामाजिक सुरक्षा अधिकारी / प्रबंधक ग्रेड ई / अधीक्षक - 44900 से 142400 रु.

आवेदन की तिथियां - 

ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 28 अक्टूबर 2023 से 

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 13 नवम्बर 2023 तक। 

ऐसे करें अप्लाई - यदि आप उक्त पदों में नौकरी करने के इच्छुक है तो सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट - esic.nic.in में जाएं। विभाग द्वारा जारी विभागीय विज्ञापन को अच्छे से पढ़ें और दिए गए निर्देशानुसार आवेदन करें। आवेदन करने से पहले कृपया सभी डाक्यूमेंट्स को अवश्य तैयार रखें। आप चाहे तो कंप्यूटर सेंटर पर जाकर अपना ऑनलाइन आवेदन सब्मिट करा सकते है। 

नोट - अन्य सभी जानकारी के लिए कृपया नीचे दी गई विभागीय विज्ञापन को डाउनलोड कर अध्ययन करें। 

विभागीय विज्ञापन यहाँ देखें। 

Post a Comment

0 Comments