कार्यालय उप संचालक कृषि - लेखापाल सह डाटा एंट्री ऑपरेटर और WDT सदस्य की भर्ती Office of Deputy Director Agriculture - Recruitment of Accountant cum Data Entry Operator and WDT Member

 a2zkhabri.com न्यूज़ - कार्यालय उप संचालक कृषि सह परियोजना प्रबंधक , जल ग्रहण प्रकोष्ठ सह डाटा केंद्र बालोद छत्तीसगढ़ के अंतर्गत लेखापाल सह डाटा एंट्री ऑपरेटर और WDT सदस्य के पदों में भर्ती हेतु विज्ञापन जारी की गई है। उक्त पदों में जाने के इच्छुक एवं योग्यताधारी अभ्यर्थी दिए गए निर्देशानुसार भर्ती प्रक्रिया में भाग ले सकते है। अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दी गई विभागीय विज्ञापन को डाउनलोड कर अध्ययन कर सकते है। 

लेखापाल सह डाटा एंट्री ऑपरेटर और WDT सदस्य के पदों में जाने के इच्छुक आवेदक विभाग द्वारा दिए गए भर्ती निर्देश अनुसार आवेदन प्रक्रिया , चयन प्रक्रिया , वेतनमान , शैक्षणिक अर्हता सहित सम्पूर्ण नियम शर्तों को अच्छे से पढ़ने के बाद ही अर्हता होने पर आवेदन करें। 

भर्ती विवरण - 

पद का नाम - लेखापाल सह डाटा एंट्री ऑपरेटर और WDT सदस्य 

वेतनमान - चयनित अभ्यर्थियों को पद के आधार पर निम्नानुसार प्रति माह वेतनमान दी जाएगी - 

लेखापाल सह डाटा एंट्री ऑपरेटर - 18420 रु.

WDT सदस्य - 31450 रु.

आवेदन की तिथि - 

डाक द्वारा आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 28 अगस्त 2023 से 

डाक द्वारा आवेदन की अंतिम तिथि - 12 सितम्बर 2023 तक 

आवेदन का पता - कार्यालय उप संचालक कृषि सह परियोजना प्रबंधक WCDC जिला बालोद छत्तीसगढ़ 

आयु सीमा - आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की निर्धारित आयु सीमा 01 जनवरी 2023 की स्थिति में न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष तक होने चाहिए। 

नोट - आवेदन फार्म एवं सभी जानकारी के लिए नीचे दी गई विभागीय विज्ञापन को डाउनलोड कर अध्ययन करें। 

विभागीय विज्ञापन PDF 👇-





विभागीय विज्ञापन यहाँ देखें। 

Post a Comment

0 Comments