a2zkhabri.com रायपुर - छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा परीक्षा 2022 के मुख्य परीक्षा उपरांत साक्षात्कार के बाद चयनित अभ्यर्थियों की सूचि जारी कर दी है। चयनित अभ्यर्थियों की सिचि आप नीचे दी गई लिंक से सीधे देख सकते है। ज्ञात हो कि cgpsc ने 19 विभागों के अंतर्गत 210 पदों में भर्ती परीक्षा आयोजित की थी जिसमे 15 पद डिप्टी कलेक्टर , 08 पद डीएसपी सहित कुल 210 पदों में चयन सूचि जारी की गई है।
देखें चयन सूचि pdf 👇-
0 Comments