आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका की भर्ती Anganbadi Karykarta Avm Sahayika Ki Bharati

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के पदों में भर्ती हेतु 10 मई से आवेदन आमंत्रित  Applications invited till May 10 for recruitment to the posts of Anganwadi worker and assistant

a2zkhabri.com बिलासपुर - आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के पदों में जाने के इच्छुक योग्यताधारी अभ्यर्थियों के पास नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। क्योंकि अभी हाल ही में एकीकृत बाल विकास परियोजना सकरी अंतर्गत विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के पदों में भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया है। यदि आप भी उक्त पदों में आवेदन करने के इच्छुक है तो कृपया 10 मई 2023 से आवेदन एकीकृत विकास परियोजना सकरी में कार्यालयीन समय में जमा किया जा सकता है। 

आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 10 मई 2023 से 

आवेदन की अंतिम तिथि - 24 मई 2023 तक 

निम्न आँगनबाड़ी केन्दों में होगी भर्ती - 

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता -

   कोपरा 

   छतौना 

   खजुरी नवागांव 

  भरारी 

   पथर्रा 

आंगनबाड़ी सहायिका भर्ती - 

   पोंडी 

   पाली 

   पांड 

NEXT

स्कूल शिक्षा विभाग नियमित शिक्षक भर्ती विज्ञापन जारी - 

व्याख्याता , शिक्षक और सहायक शिक्षक के 12489 पदों में बम्पर भर्ती , 06 मई से व्यापम के वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन होगा शुरू Bumper recruitment for 12489 posts of lecturer, teacher and assistant teacher, online application will start from May 06 on Vyapam's website

a2zkhabri.com रायपुर - प्रदेश में स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत नियमित शिक्षक भर्ती विज्ञापन जारी हो गई है। लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा जारी विज्ञापन अनुसार  व्याख्याता , शिक्षक और सहायक शिक्षक के 12489 पदों में भर्ती होगी। उक्त पदों में भर्ती हेतु 06 मई से छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल के विभागीय वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन शुरू होगी। 

डीपीआई द्वारा जारी विज्ञापन देखें - 

व्यापम लेगा भर्ती परीक्षा - उक्त पदों में भर्ती परीक्षा छत्तीसगढ़ व्यावसायिक मंडल द्वारा लिया जायेगा। भर्ती के सम्बन्ध में विस्तृत विवरण , आवेदन प्रक्रिया , सिलेबस , शैक्षणिक अर्हता , आरक्षणवार पद विवरण , आयु सीमा , चयन प्रक्रिया सहित अन्य सभी नियम शर्तों का प्रकाशन कल व्यापम द्वारा जारी की जाएगी। 

Post a Comment

0 Comments