58 फ़ीसदी आरक्षण के साथ सभी विभागों में भर्ती के निर्देश , देखें सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश Instructions for recruitment in all departments with 58% reservation, see order issued by General Administration Department

58 फ़ीसदी आरक्षण के साथ करीब 20 हजार पदों में होगी भर्ती , सामान्य प्रशासन विभाग ने भर्ती प्रारम्भ करने के दिए निर्देश Recruitment will be done in about 20 thousand posts with 58% reservation, General Administration Department gave instructions to start recruitment

a2zkhabri.com रायपुर - छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी विभागों को निर्देश जारी कर माननीय सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद सभी विभागों में भर्ती प्रक्रिया शुरू करने हेतु निर्देश जारी किया है। ज्ञात हो कि पिछले वर्ष 19 सितम्बर को 58 फ़ीसदी आरक्षण रोस्टर को माननीय हाईकोर्ट बिलासपुर ने रद्द कर दिया था। आरक्षण रद्द होते ही प्रदेश में सभी विभागों की भर्ती प्रक्रिया और नई भर्ती नोटिफिकेशन जारी होना बंद हो गया था।

छत्तीसगढ़ वन विभाग में बम्पर भर्ती। 

कक्षा 10 वीं , 12 वीं बोर्ड परीक्षा 2023 रिजल्ट। 

करीब 20 हजार पदों में होगी भर्ती - राज्य के कई विभागों में पिछले 6 माह से सरकारी पदों पर भर्तियां पूरी तरह से  बंद है। सरकारी भर्तियां आरक्षण विवाद के कारण रुकी हुई है। .इससे लाखों बेरोजगार अभ्यर्थी जो परीक्षा की तैयारी कर रहे थे  , वे खासे परेशान थे । सरकारी सूत्रों के मुताबिक केवल तीन विभाग स्वास्थ्य , वन और उच्च शिक्षा विभाग में ही 18 हजार से भी अधिक पद रिक्त है। सरकारी भर्ती को लेकर यह स्थिति गत 19 सितम्बर 2022 से निर्मित हुई है , जब छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने पिछले 10 वर्षों से जारी 58 फ़ीसदी को अवैध घोषित किया था। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा आदेश जारी होते ही अब 20 हजार से भी अधिक पदों में भर्ती होगी। 

जीएडी द्वारा जारी आदेश 👇- 


सामान्य प्रशासन विभाग पीडीएफ डाउनलोड यहाँ करें। 


Post a Comment

0 Comments