पदोन्नति काउंसलिंग - शालावार एवं विषयवार रिक्त पदों की सूचि जारी Promotion Counseling - School wise and subject wise list of vacant posts released

कार्यालय संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग बिलासपुर ने पदोन्नति काउंसलिंग हेतु शालावार एवं विषय वार सूचि किया जारी Office of Joint Director Education Division Bilaspur issued school wise and subject wise list for promotion counseling

a2zkhabri.com न्यूज़ - बिलासपुर संभाग के अंतर्गत पदोन्नति की कार्यवाही शुरू हो गई है। कार्यालय संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग बिलासपुर ने काउंसलिंग हेतु शालावार एवं विषयवार रिक्त पदों की सूचि जारी कर दी है। पदोन्नति हेतु पात्र अभ्यर्थी उक्त सूचि में से कोई भी स्कूल का चुनाव काउंसलिंग में कर सकता है। विषयवार एवं शालावार रिक्त पदों की सूचि नीचे डाउनलोड कर अध्ययन कर सकते है। 

शालावार / विषयवार रिक्त पद 👇- 

काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू - बिलासपुर संभाग के अंतर्गत शिक्षक से मिडिल स्कूल प्रधान पाठक एवं सहायक शिक्षक से शिक्षक के पदों में पदोन्नति / काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू हो गई है। काउंसलिंग की प्रक्रिया 28 अप्रैल से 11 मई 2023 तक चलेगी। 

काउंसलिंग शेड्यूल - 

विषयवार रिक्त पदों की सूचि देखें 👇- 

   गणित 

   अंग्रेजी 

   हिंदी 

   विज्ञान 

Post a Comment

0 Comments