मध्यान्ह भोजन खाद्यान्न / चावल का भौतिक सत्यापन के निर्देश जारी Instructions issued for physical verification of mid-day meal food grains / rice

लोक शिक्षण संचालनालय ने प्रधान मंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के अंतर्गत शालाओं में उपलब्ध खाद्यान्न का  भौतिक सत्यापन हेतु निर्देश किया जारी Directorate of Public Education issues instructions for physical verification of food grains available in schools under Pradhan Mantri Poshan Shakti Nirman Yojana

a2zkhabri.com रायपुर - प्रधान मंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना अंतर्गत शालाओं को एक माह का खाद्यान अग्रिम में शासकीय उचित मूल्य की दूकान के माध्यम से उपलब्ध कराया जाता है। शाला में बच्चों की उपस्थिति के आधार पर खाद्यान्न का उपयोग किया जाता है। 

प्रति वर्ष शैक्षणिक वर्ष अथवा वित्तीय वर्ष के अंत में शालाओं में बचत खाद्यान्न का भौतिक सत्यापन कराया जाता है। इस वर्ष भी शाला / एनजीओ के पास 30 अप्रैल 2023 की स्थिति में उपलब्ध खाद्यान का भौतिक सत्यापन कराया जाना है। 

भौतिक सत्यापन हेतु महत्वपूर्ण निर्देश - 



Post a Comment

0 Comments