CG स्वास्थ्य विभाग - स्टाफ नर्स , एमपीडबल्यू , नर्सिंग ऑफिसर और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के विभिन्न पदों में भर्ती CG Health Department - Recruitment to various posts of Staff Nurse, MPW, Nursing Officer and Class IV employee

योग्यताधारी बेरोजगारों के पास नौकरी का सुनहरा अवसर , स्वास्थ्य विभाग में निकली बम्पर वेकेंसी CG Health Department - Recruitment to various posts of Staff Nurse, MPW, Nursing Officer and Class IV employee

a2zkhabri.com न्यूज़ - नौकरी की तलाश कर रहे योग्यताधारी बेरोजगार अभ्यर्थियों के पास स्वास्थ्य विभाग में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। क्योंकि अभी हाल ही स्वास्थ्य विभाग बेमेतरा द्वारा स्टाफ नर्स , एमपीडबल्यू , नर्सिंग ऑफिसर और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सहित अन्य पदों में भर्ती हेतु विज्ञापन जारी कर अर्हताधारी बेरोजगार युवक एवं युवतियों से आवेदन आमंत्रित किया है। यदि आप भी स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत उक्त पदों में नौकरी करने के इच्छुक है तो कृपया नीचे दी गई विभागीय विज्ञापन को डाउनलोड कर अच्छे से पढ़े और आवेदन करें। 

ब्रेकिंग - CG बोर्ड रिजल्ट इस दिन होगा जारी , ऐसे देख पाएंगे रिजल्ट। 

विभागीय नोटिफिकेशन 👇- 

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी विज्ञापन अनुसार स्टाफ नर्स , एमपीडबल्यू , नर्सिंग ऑफिसर और चतुर्थ श्रेणीके पदों में साक्षात्कार के माध्यम से डायरेक्ट चयन किया जाएगा। विभाग द्वारा जारी विज्ञापन अनुसार कुल 93 पदों में भर्ती की जाएगी। उक्त पदों में भर्ती से सम्बंधित अन्य सभी जानकारी हेतु कृपया विभागीय विज्ञापन को डाउनलोड कर अच्छे से पढ़ें। 

निम्न पदों में होगी भर्ती - 

   स्टाफ नर्स 

   एमपीडबल्यू 

   नर्सिंग ऑफिसर 

   कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर 

   जूनियर सेक्रेटेरियल असिस्टेंट 

   एचडब्ल्यूसी संगवारी कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड 

   एचडब्ल्यूसी संगवारी 

   चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी - 

   कुलपद - 93 

भर्ती प्रक्रिया / walk In intrrview 

आवेदन जमा करने की तिथि - 25 अप्रैल 2023 

साक्षात्कार संभावित तिथि - 08 मई 2023 

नोट - आवेदन फॉर्म सहित अन्य जानकारी नीचे डाउनलोड करें👇👇




सम्पूर्ण विज्ञापन पीडीएफ यहाँ डाउनलोड करें 👇👇-

विभागीय विज्ञापन यहाँ देखें। 

Post a Comment

0 Comments