10 वीं पास हेतु डाक विभाग में निकली भर्ती , अंतिम तिथि 31 मार्च 2023 Recruitment in postal department for 10th pass, last date 31 March 2023

 India Post Recruitment 2023 - डाक विभाग के अंतर्गत 10 वीं पास बेरोजगार अभ्यर्थियों हेतु स्टाफ कार ड्राइवर के पदों में भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया है। India Post Staff Car Driver के पदों में जाने के इच्छुक अभ्यर्थी दिए गए निर्देशानुसार अपना आवेदन कर सकते है। 

India Post Staff Car Driver Recruitment 2023 में आवेदन करने के इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थी कृपया विभाग द्वारा जारी विभागीय नोटिफिकेशन में से शैक्षणिक अर्हता , आवेदन प्रक्रिया , वेतनमान , शुल्क भुगतान , आयु सीमा सहित नियम शर्तों को अच्छे से पढ़ने के बाद ही आवेदन करें। 

विभागीय विज्ञापन 👇- 

विभाग का नाम - डाक विभाग 

र्ती का प्रकार - शासकीय 

पद का नाम - staff car driver 

पद संख्या - 58 

योग्यता - 10 वीं पास 

आयु सीमा - 18 से 27 वर्ष ( आयु में नियमानुसार छूट मिलेगी )

आवेदन की तिथियां - 

नलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 27 फरवरी 2023 से 

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 31 मार्च 2023 

विभागीय विज्ञापन डाउनलोड लिंक 👇- 

विभागीय विज्ञापन /आवेदन फॉर्म पीडीएफ 

next 👇- 

10 वीं , 12 वीं पास अभ्यर्थियों हेतु कांस्टेबल के 9212 पदों में भर्ती Recruitment of 9212 posts of CRPF Constable for 10th, 12th pass candidates

CRPF Constable Recruitment 2023 - सेन्ट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स / Central Reserve Police Force Recruitment 2023 के अंतर्गत कांस्टेबल के 9212 पदों में भर्ती हेतु CRPF Notification 2023 जारी किया गया है। 10 वी , 12 वीं पास अभ्यर्थी और कांस्टेबल के पदों में जाने के इच्छुक दिए गए निर्देशानुसार ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। आवेदन करने वाले अभ्यर्थी आवेदन प्रक्रिया , शैक्षणिक एवं शारीरिक अर्हता , वेतनमान सहित अन्य सभी जानकारी को अच्छे से पढ़ने के बाद ही आवेदन करें। 

पद का नाम - CRPF Constable 

टोटल वेकेंसी - 9212 (पुरुष - 9105 , महिला - 107 )

Central Reserve Police Force Recruitment 2023 / Constable Vacancy 2023 Detail Notification - 

शैक्षणिक अर्हता - मान्यता प्राप्त संस्था से 10 वीं , 12 वीं उत्तीर्ण। 

आवेदन शुल्क - सीआरपीएफ कांस्टेबल के पदों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को वर्गवार निम्नानुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा - 

   सामान्य वर्ग - 100 रु.

   पिछड़ा वर्ग - 100 रु.

   अनु. जाति - निःशुल्क 

   अनु. जनजाति - निःशुल्क 

   महिला अभ्यर्थी - निःशुल्क 

आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन किया जा सकेगा। 

महत्वपूर्ण तिथियां - 

   ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 27.03.2023 से 

   ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 25.04.2023 तक 

   एडमिट कार्ड डाउनलोड तिथि - 20.06.23 से 26.06.23 तक 

   संभावित परीक्षा तिथि - 01.07.23 से 13.07.2023 तक 

शारीरिक मापदंड - 

आयु सीमा - आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की 01.08.2023 की स्थिति में निर्धारित आयु सीमा - 

   न्यूनतम - 21 वर्ष 

   अधिकतम - 27 

आयु में नियमानुसार छूट की पात्रता रहेगी। 

विभागीय नोटिफिकेशन , विज्ञापन 👇- 

नोटिफिकेशन pdf डाउनलोड 

Post a Comment

0 Comments