छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग एंडलाइन परीक्षा समय सारणी एवं प्रश्न पत्र जारी ,, देखें आदेश Chhattisgarh School Education Department endline exam time table and question paper released, see order
a2zkhabri.com न्यूज़ - उपचारात्मक शिक्षण के अंतर्गत एंडलाइन परीक्षा का आयोजन दिनांक 09 एवं 10 फरवरी 2023 को सुबह 11 बजे से दोपहर 02 बजे तक राज्य / जिले के समस्त शालाओं में संलग्न समय सारणी अनुसार किया जाना है। इसके प्रश्न पत्र का वितरण छात्र संख्या के अनुसार निम्न तिथियों में किया जाना है। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी आदेश एवं समय सारणी नीचे दी गई है।
देखें आदेश एवं समय सारणी 👇-
0 Comments