IPL Schedule 2023 - 31 मार्च से शुरू होगा आईपीएल का धमाका , धोनी और हार्दिक के बीच पहला मुकाबला ,, देखें पूरा शेड्यूल IPL 2023 schedule released, first match between Dhoni and Hardik
a2zkhabri.com न्यूज़ - इंडियन प्रीमियर लीग के 16 वें सीजन का शुरुआत कल से यानि 31 मार्च से हो जाएगी। इस बार टूर्नामेंट में कुल 74 मैच खेले जाएंगे। आईपीएल का फ़ाइनल मैच अहमदाबाद में खेली जाएगी। इस बार के आईपीएल में कुल 10 टीम भाग लेगी। सभी 10 टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया है। पिछली बार गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल को फ़ाइनल में हराकर खिताब अपने नाम किया था। गुजरात टाइटंस ने पहली बार में ही हार्दिक पंड्या के कप्तानी में आईपीएल का टाइटल अपने नाम कर लिया। पहला मैच चेन्नई सुपर किंग और गुजरात टाइटंस के बीच 31 मार्च को खेला जाएगा।
आईपीएल ग्रुप - आईपीएल के 16 वें सीजन में कुल 10 टीम भाग लेगी जिन्हें दो ग्रुप में बांटा गया है -
ग्रुप 1 - मुंबई इंडियंस , कोलकाता नाइट राइडर्स , राजस्थान रायल्स , दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जाइंट्स
ग्रुप 2 - चेन्नई सुपर किंग्स , सनराइजर्स हैदराबाद , रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर , गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स
इन शहरों में होंगे मैच - आईपीएल सीजन 16 के सभी मैच 12 स्टेडियम में कम्पलीट होंगे। ग्रुप लीग के 70 मैच और प्ले आफ के 04 मैच इन शहरों - मुम्बई , दिल्ली , कोलकाता , बंगलुरु , मोहाली , अहमदाबाद , चेन्नई , , गुवाहाटी , धर्मशाला , लखनऊ , जयपुर और हैदराबाद में खेले जायेंगे। सभी टीम 14 - 14 मैच खेलेगी , 18 डबल हैडर मैच होंगे , 07 मैच घरेलु मैदान में तो वहीँ 07 मैच विपक्षी मैदान में खेली जाएगी।
आईपीएल 2023 मैच शेड्यूल 👇-
अब तक के आईपीएल विजेता टीम -
2008 - राजस्थान रायल्स
2009 - डेक्कन चार्ज्स हैदराबाद
2010 - चेन्नई सुपर किंग
2011 - चेन्नई सुपर किंग
2012 - कोलकाता नाइट राइडर्स
2013 - मुंबई इंडियंस
2014 - कोलकाता नाइट राइडर्स
2015 - मुंबई इंडियंस
2016 - सनराइजर्स हैदराबाद
2017 - मुंबई इंडियंस
2018 - चेन्नई सुपर किंग
2019 - मुंबई इंडियंस
2020 - मुंबई इंडियंस
2021 - चेन्नई सुपर किंग
2022 - गुजरात टाइटंस
1 Comments
cg police bharti 2023
ReplyDelete