स्वामी आत्मानंद स्कुल - प्रदेश के कई जिलों में निकली शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक पदों में भर्ती Swami Atmanand School - Recruitment in teaching and non-teaching posts in many districts of the state
a2zkhabri.com रायपुर - प्रदेश में संचालित स्वामी आत्मानंद स्कूल (अंग्रेजी माध्यम एवं हिंदी माध्यम ) में शैक्षणिक एवं शैक्षणिक पदों में भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किए गए है। अभ्यर्थी नीचे जिलावार दिए गए विज्ञापन को डाउनलोड कर पढ़े और अर्हता होने पर अवश्य आवेदन करें। प्रदेश के सभी जिलों में कई आत्मानंद स्कूल संचालित हो रही है। वहीँ अभी कई जिलों के आत्मानंद स्कूल सहित अन्य पदों में भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया है। अभ्यर्थी योग्यता एवं अर्हता अनुसार भर्ती प्रक्रिया में भाग ले सकता है।
जिलावार विभागीय विज्ञापन नीचे डाउनलोड करें 👇-
निम्न पदों में होगी भर्ती -
व्याख्याता (विभिन्न विषय )
शिक्षक (विभिन्न विषय )
प्रधान पाठक
सहायक शिक्षक
ग्रंथपाल
सहायक ग्रेड 03
सहायक शिक्षक विज्ञान प्रयोगशाला
चपरासी
चौकीदार
आरक्षणवार पद विवरण सहित अन्य जानकारी सम्बंधित जिला के विभागीय विज्ञापन से देखें।
वेतनमान - सभी चयनित अभ्यर्थियों को पद अनुसार निम्नानुसार वेतन भुगतान किया जाएगा -
व्याख्याता - 38100 रु.
शिक्षक - 35400 रु.
प्रधान पाठक मिडिल - 38100 रु.
प्रधान पाठक प्राथमिक - 35400 रु.
सहायक शिक्षक - 25300 रु.
ग्रंथपाल - 22400 रु.
सहायक ग्रेड 03 - 19500 रु.
सहायक शिक्षक विज्ञान प्रयोगशाला - 25300 रु.
आवेदन की तिथि - सभी जिलों में आवेदन की अलग - अलग तिथि निर्धारित है ,, कृपया जिलावार विज्ञापन / नोटिफिकेशन देखें।
विभागीय विज्ञापन / नोटिफिकेशन डाउनलोड करें 👇-
जिला जशपुर आत्मानंद स्कूल भर्ती विज्ञापन यहाँ देखें।
जिला बलरामपुर आत्मानंद स्कूल भर्ती विभागीय विज्ञापन।
जिला मुंगेली आत्मानंद स्कूल भर्ती विभागीय विज्ञापन यहाँ देखें।
जिला रायपुर आत्मानंद स्कूल भर्ती विभागीय विज्ञापन यहाँ देखें।
जिला बीजापुर आत्मानंद स्कूल भर्ती विभागीय विज्ञापन यहाँ देखें।
जिला रायगढ़ आत्मानंद स्कूल भर्ती विभागीय विज्ञापन यहाँ देखें।
0 Comments