सरकारी नौकरी का सुनहरा अवसर , 4500 पदों में भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित , देखें विभागीय विज्ञापन एवं जल्द करें आवेदन Golden opportunity for government job, applications invited for recruitment to 4500 posts, see departmental advertisement and apply soon
a2zkhabri.com रायपुर - सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे योग्यताधारी बेरोजगार अभ्यर्थियों के पास नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। क्योंकि अभी हाल ही एसएससी रायपुर द्वारा 4500 पदों में भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया है। जारी विज्ञापन अनुसार निम्न श्रेणी लिपिक , कनिष्ठ सचिवालय सहायक एवं डाटा एंट्री आपरेटर के 4500 पदों में भर्ती हो रही है।
संयुक्त हायर सेकेंडरी स्तरीय परीक्षा 2022 में आवेदन करने के इच्छुक सभी अभ्यर्थी कृपया नीचे दी गई विभागीय विज्ञापन को सबसे पहले डाउनलोड कर अच्छे से अध्ययन करें। अर्हता होने पर ही ऑनलाइन आवेदन करें।
विभागीय विज्ञापन 👇-
निम्न पदों में होगी भर्ती -
निम्न श्रेणी लिपिक
कनिष्ठ सचिवालय सहायक
डाटा एंट्री आपरेटर
कुलपद - 4500
निर्धारित आयु सीमा - उक्त पदों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की निर्धारित आयु सीमा 01.01.22 की स्थिति में न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 27 वर्ष तक होने चाहिए। आयु में नियमानुसार छूट की पात्रता होगी।
शैक्षणिक योग्यता - आवेदन करने वाले अभ्यर्थी मान्यता प्राप्त संस्था से 12 वीं अथवा समकक्ष उत्तीर्ण हो।
निम्न श्रेणी लिपिक - 19900 - 63200 रु.
कनिष्ठ सचिवालय सहायक - 29200 - 92300 रु.
डाटा एंट्री आपरेटर - 25500 - 81100 रु.
आवेदन की तिथि -
ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 06 दिसंबर 2022 से
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 04 जनवरी 2023 तक
विभागीय वेबसाइट - https://ssc.nic.in
परीक्षा शुल्क - आवेदन शुल्क का भुगतान निम्नानुसार वर्गवार किया जाएगा -
सामान्य वर्ग - 100 रु.
अन्य वर्ग - 100 रु.
अनु , जाति - निःशुल्क
जनजाति - निःशुल्क
सभी वर्ग की महिला , निःशक्त - निःशुल्क
परीक्षा केंद्र - मध्यप्रदेश में - भोपाल , इंदौर , ग्वालियर , जबलपुर , सतना छत्तीसगढ़ में - रायपुर , बिलासपुर , दुर्ग- भिलाई
परीक्षा तिथि - फरवरी - मार्च 2023 संभावित
देखें विज्ञापन 👇-
0 Comments