शिक्षक एलबी संवर्ग के वेतन निर्धारण की जाँच करने आदेश जारी , संविलियन के पहले और संविलियन के बाद वेतन भुगतान की होगी जाँच , देखें संयुक्त संचालक का निर्देश Order issued to check salary fixation of teacher LB cadre, salary payment will be checked before and after merger, see instructions of Joint Director
a2zkhabri.com रायपुर - कार्यालय संभागीय संयुक्त संचालक कोष लेखा एवं पेंशन दुर्ग छत्तीसगढ़ द्वारा संभाग के समस्त जिला शिक्षा अधिकारी को आदेश जारी कर शिक्षक एलबी संवर्ग के वेतन निर्धारण का जाँच करने कहा है। संविलियन अवधि के पहले का वेतन निर्धारण का जाँच स्थानीय निधि संपरीक्षा द्वारा किया जाएगा वहीँ ०१ जुलाई 2018 संविलियन वेतन निर्धारण का जाँच संभागीय संयुक्त संचालक कोष लेखा एवं पेंशन दुर्ग संभाग द्वारा किया जाएगा।
देखें आदेश -
कार्यालय संभागीय संयुक्त संचालक कोष लेखा एवं पेंशन दुर्ग संभाग छत्तीसगढ़ द्वारा जारी आदेशानुसार - स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देश क्रमांक ऍफ़ 12 - 03 / 2018 /20 - 2 रायपुर दिनांक 30.06.2018 द्वारा दिनांक 01.07.2018 से शिक्षाकर्मियों को शिक्षक एलबी संवर्ग के पद पर संविलियन किया गया है। संविलियन तिथि से इन्हें शासकीय सेवा में लिया गया है। संविलियन से पहले वेतन निर्धारण की जाँच स्थानीय निधि संपरीक्षा से और संविलियन के बाद संभागीय संयुक्त संचालक कोष लेखा एवं पेंशन दुर्ग द्वारा किया जाना है।
विभाग द्वारा जारी आदेश -
अन्य खबर 👇👇-
छत्तीसगढ़ जिलावार स्थानीय अवकाश 2023 लिस्ट जारी , देखें जिलावार स्थानीय अवकाश लिस्ट यहाँ Chhattisgarh local holiday 2023 list released
a2zkhabri.com न्यूज़ - वर्ष 2023 के स्थानीय अवकाश कई जिला कलेक्टरों के द्वारा जारी कर दी गई है। नीचे आप जिला वार स्थानीय अवकाश की सूचि देख सकते है। ज्ञात हो कि प्रत्येक जिला में जिला कलेक्टर के द्वारा तीन स्थानीय अवकाश दी जाती है। साथ ही छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जारी सामान्य अवकाश , सार्वजनिक अवकाश एवं ऐच्छिक अवकाश 2023 की सम्पूर्ण अवकाश सूचि भी देख सकते है।
जिलावार स्थानीय अवकाश सूचि 👇-
जिला मुंगेली स्थानीय अवकाश सूचि -
जिला बलरामपुर स्थानीय अवकाश सूचि -
19 सितम्बर 2023 दिन मंगलवार - गणेश चतुर्थी
25 सितम्बर 2023 दिन सोमवार - ढोल ग्यारस ( कर्मा )
13 नवम्बर 2023 दिन दिन सोमवार - दीपावली का दूसरा दिन (गोवर्धन पूजा )
जिला सूरजपुर स्थानीय अवकाश -
25 सितम्बर 2023 दिन सोमवार - ढोल ग्यारस ( कर्मा )
13 नवम्बर 2023 दिन दिन सोमवार - दीपावली का दूसरा दिन (गोवर्धन पूजा )
23 नवम्बर 2023 दिन गुरूवार - गुरु तेग बहादुर शहीदी दिवस
नोट - अन्य जिलों के भी स्थानीय अवकाश सूचि जल्द अपलोड की जाएगी।
वर्ष 2023 का सम्पूर्ण अवकाश लिस्ट जारी , देखें छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जारी राजपत्र प्रकाशन एवं सार्वजनिक अवकाश , सामान्य अवकाश एवं ऐच्छिक अवकाश लिस्ट Complete holiday list released for the year 2023, see Gazette publication and public holiday, general holiday and voluntary holiday list issued by Chhattisgarh government
a2zkhabri.com रायपुर - CG Government Leave 2023 - छत्तीसगढ़ शासन ने वर्ष 2023 के समस्त सार्वजनिक अवकाश, सामान्य अवकाश एवं ऐच्छिक अवकाश की सूचि छत्तीसगढ़ राजपत्र के माध्यम से प्रकाशित कर दी गई है। सार्वजनिक अवकाश , सामान्य अवकाश एवं ऐच्छिक अवकाश की सूचि एवं पीडीएफ लिंक नीचे दी गई है। आवश्यकता अनुसार इसे आप डाउनलोड कर अध्ययन कर सकते है।
अवकाश लिस्ट -
निम्न अवकाशों की हुई है घोषणा -
1. सार्वजनिक अवकाश
2. सामान्य अवकाश
3. ऐच्छिक अवकाश
1. सार्वजानिक अवकाश - सार्वजानिक अवकाश में इस बार शासन ने कुल अलग - अलग त्योहारों में कुल 17 दिन को शामिल किया है। वही 01 अवकाश रविवार को पड़ने के कारण अलग से अवकाश घोषित नहीं की गई है।
2. सामान्य अवकाश - सामान्य अवकाश में कुल 25 दिनों की छुट्टी मिली है। लिस्ट को आप नीचे डाउनलोड कर अध्ययन कर सकते है। वही 03 सामान्य अवकाश रविवार को पड़ रहे है। लिस्ट नीचे डाउनलोड करें।
अवकाश लिस्ट डाउनलोड करें 👇-
3 . ऐच्छिक अवकाश - ऐच्छिक अवकाश में इस वर्ष 49 दिन को ऐच्छिक अवकाश के अंतर्गत सम्मलित किया है। कोई भी कर्मचारी एक सत्र में 3 ऐच्छिक अवकाश ले सकता है। 12 ऐच्छिक अवकाश रविवार को पड़ रहा है।
4. स्थानीय अवकास - स्थानीय अवकाश की घोषणा जिले के कलेक्टर द्वारा अलग से की जाएगी। ज्ञात हो की जिले के कलेक्टर अपने जिले में 3 दिनों की स्थानीय अवकाश की घोषणा करते है। स्थानीय अवकाश की सूचि जिलावार बाद में अपलोड की जाएगी।
अवकाश सूचि एवं पीडीएफ नीचे डाउनलोड करें 👇-
0 Comments