शीतकालीन छुट्टी में भी शिक्षकों को स्कूल जाने के निर्देश , सिर्फ बच्चों की रहेगी छुट्टी ,, देखें आदेश Instructions to teachers to go to school even in winter vacation, only children will have leave, see order
a2zkhabri.com न्यूज़ - प्रदेश में 23 दिसंबर से स्कूलों की शीतकालीन अवकाश शुरू हो रही है। हालाँकि इस छुट्टी में शिक्षकों को स्कूल जाना होगा। जिला शिक्षा अधिकारी मुंगेली द्वारा जारी निर्देशानुसार वर्तमान में विधान सभा सत्र चलने का हवाला देते हुए शिक्षकों की छुट्टी को रद्द करते हुए उन्हें नियमित स्कूल एवं कार्यालय खोलने के निर्देश दिए है। वहीँ 23 दिसम्बर से बच्चों की शीतकालीन अवकाश रहेगी।
डीईओ द्वारा जारी आदेशानुसार दिनांक 23.12.22 से शीतकालीन अवकाश प्रारम्भ हो रही है , जिसमे अध्ययनरत बच्चों का अवकाश रहेगा , किन्तु स्कूल कार्यालय यथावत संचालित होते रहेंगे। प्राचार्य , प्रधान पाठक एवं समस्त शिक्षकों को नियमित स्कूल जाने कहा गया है।
आदेश देखें 👇-
6 दिनों की मिलेगी शीतकालीन अवकाश ,, छत्तीसगढ़ शासन शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश देखें Winter vacation will be available for 6 days, see the order issued by Chhattisgarh Government Education Department
a2zkhabri.com रायपुर - राज्य शासन द्वारा शीतकालीन अवकाश की सूचि जारी कर दी गई है। जारी सूचि अनुसार इस बार 6 दिनों की शीतकालीन अवकाश मिलेगी। छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय द्वारा जारी अवकाश सूचि अनुसार 23 दिसंबर से 28 दिसंबर तक कुल 6 दिनों की शीतकालीन अवकाश मिलेगी। शीतकालीन अवकाश के साथ - साथ ग्रीष्मकालीन अवकाश , दशहरा दिवाली अवकाश मिलाकर कुल 63 दिनों की छुट्टी मिलेगी। स्कूलों की ग्रीष्मकालीन अवकाश 01 मई 2023 से 15 जून 2023 तक रहेगी।
देखें छुट्टी लिस्ट -
0 Comments