पदोन्नति स्टे - सुनवाई अंतिम चरण में , शनिवार को फैसला सुरक्षित होने की उम्मीद , जाने आज क्या हुआ कोर्ट में Promotion stay hearing in final stage, decision expected to be secured on Saturday, know what happened in court today
a2zkhabri.com बिलासपुर - स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत पदोन्नति में स्टे अब बहुत जल्द हटने वाला है। आज दो घंटे से भी अधिक समय तक हाईकोर्ट बिलासपुर में सुनवाई हुई। याचिकाकर्ताओं के ओर से बहस पूरी हो गई है। अब राज्य सरकार के तरफ से शनिवार को बात रखी जाएगी। संभवतः शनिवार को फैसला सुरक्षित रख लिया जाएगा और वहीं आने वाले तीन चार दिनों आ जाएगा। लम्बे इंतज़ार के बाद अब पदोन्नति में स्टे का मामला सुलझने वाला है। पदोन्नति से स्टे हटते ही तत्काल उच्च वर्ग शिक्षक के पदों में पदोन्नति शुरू हो जाएगी।
CG TET 2022 ई - सर्टिफिकेट डाउनलोड करें।
आज करीब ढाई घंटे से भी अधिक समय तक बहस हुआ लेकिन बहस पूरा नहीं हो पाया। याचिकाकर्ताओं के ओर से बहस पूरी हो गई है। अब शासन के तरफ से शनिवार को बहस की जाएगी। शनिवार को ही फैसला सुरक्षित होने की पूरी उम्मीद है। आज ढाई घंटे तक चली बहस के बाद जज ने शनिवार को सुनवाई पूरी करने का अगली तिथि दे दिया। शासन के तरफ से बहस शुरू हो गई है आगे की बहस अब शनिवार को होगी। शनिवार को वर्किंग डे रखा गया है। लेकिन फ़ास्ट हाफ में सुनवाई होगी या सेकेण्ड हाफ में यह जानकारी कल तक प्राप्त हो जाएगी।
0 Comments