वेतन विसंगति के मुद्दे पर फिर होगा बड़ा आंदोलन ,, बैठक में बनी आगामी रणनीति There will be a big movement again on the issue of pay discrepancy, the upcoming strategy made in the meeting

सहायक शिक्षक फेडरेशन की बड़ी बैठक ,, वेतन विसंगति के मुद्दे पर फिर होगा बड़ा आंदोलन Big meeting of Assistant Teachers Federation, there will be a big movement again on the issue of pay discrepancy

a2zkhabri.com रायपुर - सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति का मुद्दा फिर चर्चा में आ गया है। राजधानी रायपुर में छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन की आज बड़ी बैठक आयोजित की गई। जिसमे 50 से 60 पदाधिकारी उपस्थित हुए। आज के बैठक के बाद सहायक शिक्षकों के वेतन विसंगति के मुद्दे पर एक बार फिर जनवरी में बड़े आंदोलन करने पर सहमति बन गई है। आंदोलन में जाने से पहले संगठन अपनी मांग  समक्ष अलग - अलग माध्यम से रखेगी। डेढ़ माह में सहायक शिक्षकों के मांगों पर कोई निर्णय नहीं लिया जाता तो जनवरी 2023 से प्रदेश स्तरीय बड़ा आंदोलन किया जाएगा। 

आंदोलन अंतिम विकल्प,, मंत्री , मुख्यमंत्री से चर्चा कर मांग पूरा कराने का होगा प्रयास - आज के बैठक में छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रांतीय अध्यक्ष मनीष मिश्रा ने कहा कि हम बच्चों की पढ़ाई का नुकसान कराना नहीं चाहते। हम अपने मांगों को पूरा कराने लिए सबसे पहले बातचीत का रास्ता अपनाएंगे। यदि सरकार हमारी मांगों पर गंभीर पूर्वक विचार कर त्वरित निर्णय नहीं लेगी तो हम आगामी जनवरी माह से अनिश्चितकालीन आंदोलन में जाने पर मजबूर होंगे। 

सहायक शिक्षकों की मांगों पर बनी कमिटी ,, पर कोई रिजल्ट नहीं - राज्य सरकार ने सहायक शिक्षकों के मांगों के सन्दर्भ में एक कमिटी बनाई थी। कमिटी को 90 दिनों में रिपोर्ट देनी थी। लेकिन कमिटी बने एक वर्ष से भी अधिक समय हो गया लेकिन अभी तक उसका रिपोर्ट नहीं आया है। राज्य सरकार सहायक शिक्षकों के वेतन विसंगति के मुद्दे पर गंभीर नहीं दिख रही। लिहाजा एक बार फिर सहायक शिक्षक फेडरेशन स्कूलों में तालाबंदी की ओर बढ़ रही है। आज के बैठक के बाद मनीष मिश्रा ने कहा कि - 

आज हमारी बैठक काफी महत्वपूर्ण थी। कार्यकारिणी के विस्तार के बाद ये पहली बैठक थी। आज के इस बैठक में 60 से अधिक पदाधिकारी उपस्थित हुए। वहीँ आज के इस बैठक में कई जिलों के जिलाध्यक्ष भी मौजूद रहे। बैठक में हमने कई बिंदुओं पर चर्चा किया है। हमारी मूल मांग वेतन विसंगति पर लम्बी चर्चा हुई। सभी साथी इस बात पर सहमत है कि वेतन विसंगति को लेकर अब फेडरेशन को मजबूती के साथ आगे बढ़ना होगा। बैठक में तय की गई की आगामी डेढ़ माह में हमारी मांगों पर कोई फैसला नहीं होगा तो जनवरी से अनिश्चितकालीन आंदोलन पर जायेंगे। हालाँकि आंदोलन में जाने से पहले फेडरेशन मंत्री , मुख्यमंत्री से मिलकर चर्चा  , ज्ञापन आदि के माध्यम से अवगत कराएँगे। मांग पूरा नहीं होने पर जनवरी से आंदोलन में जाने मजबूर होंगे। 

Post a Comment

0 Comments