पदोन्नति में स्टे ,,, सुनवाई आज ,, जाने किस नंबर पर होगी सुनवाई stay in promotion, hearing today, don't know on which number hearing

पदोन्नति में स्टे के सम्बन्ध में हाईकोर्ट में आज होगी सुनवाई , देखें किस नंबर पर है पदोन्नति में स्टे मामला Hearing will be held in High Court today regarding stay in promotion, see on which number stay in promotion case

a2zkhabri.com बिलासपुर - पदोन्नति में स्टे के सम्बन्ध में आज हाईकोर्ट बिलासपुर में फिर सुनवाई है। पिछली बार 02 नवम्बर को सुनवाई हुई थी।वहीँ आज यानी 16 नवम्बर को पुनः सुनवाई होनी है। आज के सुनवाई में पदोन्नति में स्टे का मामला 10 नंबर पर लिस्टिंग है। 

प्राथमिक प्रधान पाठक के पदों में पदोन्नति लगभग पूर्ण - प्राथमिक प्रधान पाठक के पदों में पदोन्नति की प्रक्रिया लगभग अंतिम चरण में है। अधिकांश जिलों में पदोन्नति की कार्यवाही पूर्ण हो गई है। पदोन्नति में स्टे हटते ही उच्च वर्ग शिक्षक के पदों में भी पदोन्नति शीघ्र हो जाएगी। वहीँ आज की सुनवाई में स्टे समाप्त हो जाए ऐसी कोई पुख्ता जानकारी नहीं है। 

देखें हियरिंग लिस्ट 👇- 





Post a Comment

0 Comments