गृहभाड़ा (HRA ) स्वीकृति सम्बन्धी आदेश जारी Collector's acceptance order issued in relation to the determination of house rent allowance

गृहभाड़ा (HRA ) स्वीकृति के सम्बन्ध में आदेश जारी , देखें आदेश Collector's acceptance order issued in relation to the determination of house rent allowance

a2zkhabri.com न्यूज़ - कार्यालय कलेक्टर जिला जशपुर द्वारा गृहभाड़ा भत्ता स्वीकृति के सम्बन्ध में आदेश जारी कर दिया गया है। ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ शासन वित्त विभाग मंत्रालय द्वारा जारी आदेशानुसार गृहभाड़ा भत्ता में परिगणना किया जाना है। उक्त सम्बन्ध में कलेक्टर जशपुर द्वारा भी आदेश जारी किये गए है। अब कर्मचारियों के एचआरए में भी प्रति वर्ष छठवें वेतनमान के वार्षिक वेतन वृद्धि के आधार पर बढ़ोतरी की जाएगी। 

देखें आदेश 👇-

अन्य सम्बंधित न्यूज़ 👇- 

एचआरए में सालाना तीन फ़ीसदी की होगी वृद्धि ,, देखें वर्षवार एवं मूलवेतन अनुसार गृहभाड़ा भत्ता गणना चार्ट With 3% increase in HRA, see the chart of calculation of HRA in 6th and 7th pay scales on the basis of year wise basic pay

a2zkhabri.com रायपुर - प्रदेश के शासकीय कर्मचारियों के गृहभाड़ा भत्ता को पुनर्गणना करने के आदेश जारी हो गई है। कर्मचारियों को एचआरए (हाउस रेंट अलाउंस / गृह भाड़ा भत्ता ) को गलत गणना कर वेतन भुगतान किया जाता था। स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा कर्मचारियों के छठवें वेतनमान के अंतिम मूलवेतन में एचआरए को फिक्स कर दिया गया था। अंतिम वेतन में फिक्स की गई एचआरए में बिना वार्षिक वेतन वृद्धि किये पिछले कई वर्षों से गृह भाड़ा भत्ता का भुगतान किया जा रहा था। जबकि सातवें वेतनमान के अनुसार प्रतिवर्ष छठवें वेतनमान में भी वार्षिक वेतन वृद्धि करते हुए एचआरए की भुगतान किया जाना था। 

एचआरए गणना चार्ट एवं आदेश डाउनलोड करें 👇- 


गणना चार्ट देखें 👇- 














Post a Comment

0 Comments