01 अप्रैल 2022 की स्थिति में पदोन्नति हेतु पात्र शिक्षकों के गोपनीय प्रतिवेदन सहित अन्य दस्तावेज जमा करने के निर्देश , सहायक शिक्षक से शिक्षक के पदों में होगी पदोन्नति Instructions for submission of other documents including confidential report of teachers eligible for promotion in the situation of 01 April 2022, promotion will be done from assistant teacher to teacher
a2zkhabri.com न्यूज़ - प्रदेश में अब स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत सहायक शिक्षक से प्राथमिक प्रधान पाठक के पदों में पदोन्नति पश्चात अब उच्च वर्ग शिक्षक के पदों में पदोन्नति की तैयारी शुरू हो गई है। कार्यालय संयुक्त संचालक , शिक्षा संभाग सरगुजा अम्बिकापुर द्वारा आदेश जारी कर सहायक शिक्षक से उच्च वर्ग शिक्षक के पदों में पदोन्नति हेतु विषयवार पात्र शिक्षकों से गोपनीय प्रतिवेदन , चल अचल संपत्ति की जानकारी सहित सभी दस्तावेज जमा करने के निर्देश दिए है। प्रदेश में प्राथमिक प्रधान पाठक के पदों में पदोन्नति पश्चात् उच्च वर्ग शिक्षक के पदों में भी जल्द पदोन्नति होगी।
गोपनीय प्रतिवेदन तथा संपत्ति विवरण जमा करने के निर्देश - कार्यालय संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग सरगुजा द्वारा ऐसे शिक्षक जो उच्च वर्ग शिक्षक के पदों में पदोन्नति हेतु पात्र है , लेकिन अभी तक गोपनीय प्रतिवेदन एवं चल - अचल संपत्ति की जानकारी जमा नहीं किए है। ऐसे सहायक शिक्षकों को तत्काल मांगी गई जानकारी को जमा करने कहा गया है। साथ ही ऐसे शिक्षकों की सूचि विषयवार जारी भी की गई है।
आदेश एवं सूचि नीचे डाउनलोड करें 👇-
ई - संवर्ग हिंदी , संस्कृत , उर्दू
0 Comments