छत्तीसगढ़ प्लेसमेंट केम्प ,, 1077 पदों में र्ती , 8 वीं, 10 वीं , 12 वीं पास करें आवेदन Recruitment through placement camp in Chhattisgarh 1077 posts, 8th, 10th, 12th pass will get jobs.

छत्तीसगढ़ 1077 पदों में प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से भर्ती , 8 वीं , 10 वीं , 12 वीं पास को मिलेगी नौकरी Recruitment through placement camp in Chhattisgarh 1077 posts, 8th, 10th, 12th pass will get jobs.

a2zkhabri.com न्यूज़ - नौकरी की तलाश कर रहे 10 वीं , 12 वीं पास अभ्यर्थियों के पास प्राइवेट सेक्टर में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। क्योंकि जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र मुंगेली तथा सशक्त युवा सशक्त मुंगेली के अंतर्गत आकांक्षा प्लेटफॉर्म जिला प्रशासन मुंगेली के द्वारा जनदर्शन कक्ष कलेक्टोरेट कार्यालय मुंगेली में 25.11.2022 को सुबह 10 बजे से शाम 04 बजे तक विभिन्न प्राइवेट सेक्टर के 1077 पदों में भर्ती हेतु प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। यदि आप भी प्राइवेट सेक्टर में नौकरी करने के इच्छुक है तो कृपया नीचे दी गई सभी जानकारी को ध्यान से पढ़ें और प्लेसमेंट कैम्प में शामिल होंवें। 

निम्न कंपनियों में होगी भर्ती - 

   अलर्ट सेक्युरिटी सर्विस रायपुर 

   सामाजिक विकास सेवा संस्थान बिलासपुर 

   रिइंडिया टेक्नोलॉजी सर्विस प्राइवेट लिमिटेड बिलासपुर 

   सुखकिसान बायोप्लांटेक प्राइवेट लिमिटेड बिलासपुर 

   बजाज ऑटोमोबाइल 

   जोमेटो रायपुर सहित अन्य कम्पनियाँ मौजूद रहेगी। 

निम्न पदों में होगी भर्ती - 

   सिक्योरिटी गार्ड 

   सेक्युरिटी सुपरवाइजर 

   सहायक सुपरवाइजर 

   मार्केटिंग एजेंट 

   कंप्यूटर आपरेटर 

   मार्केटिव एक्जक्यूटिव 

   कारपेंटर फर्नीचर शोरूम 

   काउंसलर 

   स्टेट एक्ज्यूक्युटिव मार्केटिंग 

   डिवीजन मार्केटिंग एक्ज्युकेटिव 

   बिजनेस डेवलोपमेन्ट ऑफिसर 

   ऑटोमोबाइल टेक्नीशियन एवं अन्य पद 

   कुलपद - 1077 

निर्धारित आयु सीमा - न्यूनतम 18 वर्ष से अधिकतम 45 वर्ष तक। 

वेतनमान - पद अनुसार 6000 रु. से 20000 रु. तक। 

प्लेसमेंट कैम्प तिथि - 25 नवम्बर 2022 

समय - प्रातः 10 से 04 बजे तक। 

स्थान - कलेक्टोरेट परिसर जनदर्शन कक्ष  मुंगेली। 

नोट - प्लेसमेंट कैम्प में भाग लेने वाले अभ्यर्थी कृपया सभी दस्तावेज की मूलप्रति के साथ - साथ छायाप्रति भी साथ रखें। पहचान प्रमाण पत्र , राशन कार्ड , आधार कार्ड एवं पासपोर्ट साइज के फोटो के साथ निर्धारित समय में उपस्थित होंवें। 

Post a Comment

0 Comments