प्रधान पाठक पदोन्नति हुई रद्द ,, ट्रांसफर के कारण वरिष्ठता बना कारण Head teacher promotion canceled, seniority due to transfer

ट्रांसफर के कारण वरिष्ठता हुई प्रभावित ,, इन सहायक शिक्षकों की पदोन्नति हुई रद्द Seniority affected due to transfer, promotion of these assistant teachers canceled

a2zkhabri.com न्यूज़ - स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत सहायक शिक्षक से प्राथमिक प्रधान पाठक के पदों में पदोन्नति जारी है। राजनांदगांव जिला के अंतर्गत ऐसे सहायक शिक्षक जो अन्यत्र स्थान से स्थानांतरण करा कर आए थे। उन्हें नए जगह पर ज्वाइनिंग तिथि के बजाय प्रथम नियुक्ति तिथि से वरिष्ठता का लाभ देकर प्राथमिक प्रधान पाठक के पदों में पदोन्नति दे दी गई थी। जिसे जिला शिक्षा अधिकारी राजनांदगांव ने निरस्त कर दिया है। 

इसे भी देखें - ट्रांसफर बना सिरदर्द ,, वरिष्ठता भी गई और पदोन्नति भी। 

 देखें शिक्षकों की सूचि - 






वरिष्ठता निर्धारण के प्रमुख तथ्य देखें -

प्रदेश में वरिष्ठता निर्धारण में अभी भी लगातार अनियमितता बनी हुई है। जब से स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत शिक्षक एलबी संवर्ग की पदोन्नति शुरू हुई है तब से वरिष्ठता निर्धारण में पुरे प्रदेश में विवाद की स्थिति निर्मित होते आ रही है। यही कारण है कि सही समय में पदोन्नति नहीं हो पाई और मामला हाईकोर्ट में चली गई। फिलहाल राहत की बात यह है कि प्राथमिक प्रधान पाठक के पदों में पदोन्नति में स्टे नहीं होने के कारण पदोन्नति जारी है। वरिष्ठता निर्धारण के प्रमुख एवं महत्वपूर्ण बिंदु - 

1. ऐसे सहायक शिक्षक जो संविलियन से पहले स्वयं के व्यय पर एक जनपद से दूसरे जनपद अथवा एक जिला से दूसरे जिला में स्थानांतरण कराएं है , उनकी वरिष्ठता की गणना नियमानुसार नए जनपद में कार्यभार तिथि से मानी जाएगी। अर्थात नियोक्ता बदलने पर वरिष्ठता प्रभावित होगी। प्रशासनिक स्थानांतरण पर वरिष्ठता प्रभावित नहीं होगी। 

3.  ऐसे सहायक शिक्षक जो संविलियन के पश्चात जिला के अंदर ही एक ब्लाक से दूसरे ब्लाक स्वयं के व्यय पर स्थानांतरण कराएं है उनकी वरिष्ठता प्रभावित नहीं होगी। ध्यान रहे संविलियन पश्चात् जिला के अंदर ट्रांसफर कराने से नियोक्ता अर्थात जिला शिक्षा अधिकारी नहीं बदलती। जिस कारण वरिष्ठता प्रभावित नहीं होगी। 

4. संविलियन पश्चात एक जिला से दूसरे जिला में स्वयं के व्यय पर स्थानांतरण कराने से वरिष्ठता प्रभावित होगी। यहाँ नियोक्ता अर्थात जिला शिक्षा अधिकारी बदल रहा है , जिस कारण वरिष्ठता जाएगी और नए जिले में कार्यभार तिथि से वरिष्ठता की गणना होगी। प्रशासनिक स्थानांतरण में वरिष्ठता प्रभावित नहीं होगी। 

Post a Comment

0 Comments