कड़ाके की ठंड ,, अब शनिवार को 09 से 01 बजे तक लगेगा स्कूल Changes in school timings, severe cold, see orders and new school timings

अत्यधिक ठण्ड के चलते स्कूल संचालन समय सारणी में बदलाव , देखें स्कूल संचालन की नई समय सारणी  Changes in school timings, severe cold, see orders and new school timings

a2zkhabri.com न्यूज़ -  जिले में पद रहे भारी ठण्ड को देखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने शाला संचालन के समय में बदलाव किया है। दिनांक 20 जनवरी 2023 तक निम्नानुसार अब शाला संचालित होगी - 



अन्य सम्बंधित खबर - 

प्रदेश के कई जिलों में शीतलहर की स्थिति , स्कूल टाइमिंग में हुआ बदलाव देखें आदेश Changes in school timings, severe cold, see orders and new school timings

a2zkhabri.com न्यूज़ - प्रदेश के कई हिस्सों में कड़ाके की ठण्ड पड़ना शुरू हो गई है। कई जिलों में अब शीतलहर की स्थिति निर्मित हो रही है। तापमान 10 से भी नीचे आ गया है। सरगुजा , सूरजपुर के बाद अब मनेन्द्रगढ़ - भरतपुर - चिरमिरी जिला कलेक्टर ने भी स्कूल सञ्चालन की नई संसोधित समय सारणी जारी किया है। एक पाली में संचालित होने वाले स्कूल अब प्रातः 10:30 से 3:30 तक होगी। 

देखें शाला संचालन आदेश -

Changes in school timings, severe cold, see orders and new school timings

अन्य सम्बंधित न्यूज़ 👇-

ठंड के चलते स्कूल समय में बदलाव , देखें स्कूल संचालन का नया टाइमिंग Changes in school timings, severe cold, see orders and new school timings

a2zkhabri.com न्यूज़ - प्रदेश के कई हिस्सों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। खासकर कवर्धा एवं सरगुजा जिला में। इन जिलों में तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। कड़ाके की ठण्ड के कारण सरगुजा कलेक्टर कुंदन कुमार ने सरगुजा जिला के अंतर्गत संचालित सभी स्कूलों के लिए नए समय निर्धारित किए है। सरगुजा जिला में शीतलहर की  स्थिति निर्मित हो गई है। 

स्कूल टाइमिंग में बदलाव आदेश - 

जिला कलेक्टर सरगुजा द्वारा जारी आदेशानुसार ऐसे स्कूल जो दो पाली में संचालित होती है , उनमे पहले पाली के अंतर्गत संचालित स्कूल सोमवार से शुक्रवार तक सुबह 9 से 12;30 तक लगेगी वहीँ शनिवार को 12:45 से 4 :15 तक कक्षा लगेगी। दूसरे पाली में संचालित होने स्कूल सोमवार से शुक्रवार 12:45 से 4 :15 तक एवं शनिवार को प्रातः 9 12:30 तक लगेगी। 

मासिक आकलन प्रश्नपेपर यहाँ डाउनलोड करें। 

 एक पाली में संचालित होने वाले स्कूल सोमवार से शुक्रवार प्रातः 9:45 से 4 बजे तक एवं शनिवार को सुबह 9 बजे से 12:30 तक लगेगी। कलेक्टर द्वारा जारी आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है। 

Post a Comment

0 Comments