जेडी कार्यालय ने 01 नवम्बर की स्थिति में मांगी शिक्षकों की जानकारी ,, आगे इसी आधार पर होगी पदोन्नति Information of teachers sought in the status of 01 November 2022, will be promoted on the basis of this list in future, see order of Joint Director

कार्यालय संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग बिलासपुर का निर्देश जारी ,, 01 नवम्बर 2022 की स्थिति में सभी शिक्षकों की मांगी गई जानकारी ,, इसी सूचि के आधार पर भविष्य में होगी पदोन्नति , सभी शिक्षकों को प्रपत्र भरना अनिवार्य Office of Joint Director Education Division Bilaspur issued instructions, in the situation of 01 November 2022, information sought for all teachers, promotion will be done in future on the basis of this list, it is mandatory for all teachers to fill the form

a2zkhabri.com बिलासपुर - कार्यालय संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग बिलासपुर ने समस्त विकास खंड शिक्षा अधिकारी को निर्देश जारी कर संभाग के समस्त ई एवं टी / एलबी संवर्ग के शिक्षकों की जानकारी 01 नवम्बर 2022 की स्थिति में मांगी है। भविष्य में इसी सूचि के आधार पर पदोन्नति की कार्यवाही की जाएगी। जारी आदेशानुसार उच्च वर्ग शिक्षक / प्रधान पाठक प्राथमिक शाला (स्नातक प्रशिक्षित ) , शिक्षक एलबी , सहायक शिक्षक एलबी , सहायक शिक्षक विज्ञान एलबी की जानकारी दिए गए प्रपत्र अनुसार मांगी गई है। 

जेडी कार्यालय बिलासपुर द्वारा जारी आदेश एवं प्रपत्र नीचे डाउनलोड करें 👇- 

शिविर लगाकर सभी शिक्षकों से प्रपत्र भरवाने निर्देश - कार्यालय संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग बिलासपुर ने स्पष्ट किया  है कि किसी भी स्थिति में कोई भी शिक्षक की जानकारी नहीं छूटनी चाहिए। यही कारण है कि संभाग के समस्त शिक्षकों से शिविर के माध्यम से प्रपत्र भरवाने निर्देश दिया है। उच्च वर्ग शिक्षक / प्रधान पाठक प्राथमिक शाला (स्नातक प्रशिक्षित ) , शिक्षक एलबी , सहायक शिक्षक एलबी , सहायक शिक्षक विज्ञान एलबी की जानकारी 10 नवम्बर 2022 तक जमा करने निर्देश दिया है। 

भविष्य में इसी सूचि के आधार पर होगी पदोन्नति - कार्यालय संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग बिलासपुर ने अपने आदेश में स्पष्ट कि समस्त शिक्षकों की जानकारी एकत्र करने में कोई चूक या लापरवाही नहीं होनी चाहिए ताकि भविष्य में इसी सूचि के आधार पर पदोन्नति की कार्यवाही की जा सके। ज्ञात हो कि वर्तमान में प्राथमिक प्रधान पाठक के पदों में पदोन्नति जारी है।  वहीँ कुछ जिलों को छोड़कर लगभग बहुत से जिलों में प्राथमिक प्रधान पाठक के पदों में पदोन्नति हो गई है। बहुत जल्द हाईकोर्ट से स्टे हटने के बाद उच्च वर्ग शिक्षक के पदों में भी पदोन्नति हो जाएगी। 

जेडी कार्यालय बिलासपुर द्वारा जारी आदेश एवं प्रपत्र यहाँ डाउनलोड करें 👇 -

 





Post a Comment

0 Comments