जिला सहकारी बैंक में निकली बम्पर भर्ती, देखें विभागीय विज्ञापन Recruitment of posts in Chhattisgarh District Co-operative Bank, see departmental advertisement

 कार्यालय जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित रायपुर छत्तीसगढ़ में लिपिक , कंप्यूटर ऑपरेटर , चौकीदार , भृत्य , विक्रेता सहित विभिन्न पदों में निकली भर्ती Office District Co-operative Central Bank Limited Raipur Chhattisgarh Recruitment for various posts including clerk, computer, operator, watchman, payer, vendor

a2zkhabri.com रायपुर - नौकरी की तलाश कर रहे योग्यताधारी बेरोजगार अभ्यर्थियों के पास छत्तीसगढ़ जिला सहकारी बैंक के अंतर्गत जिला रायपुर , महासमुंद , धमतरी , बलौदाबाजार एवं गरियाबंद के अंतर्गत नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। नौकरी करने के इच्छुक अभ्यर्थी नीचे दी गई विभागीय विभागीय विज्ञापन को डाउनलोड कर अच्छे से पढ़ें और अर्हता होने पर अवश्य आवेदन करें। 

विभागीय विज्ञापन डाउनलोड 👇-

कार्यालय जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित रायपुर छत्तीसगढ़ द्वारा विभागीय विज्ञापन जारी कर दी गई है। जारी की गई विज्ञापन अनुसार लिपिक , कंप्यूटर ऑपरेटर , चौकीदार , भृत्य एवं विक्रेता के पदों में भर्ती होना है। उक्त पदों में नौकरी हेतु आवेदन करने के इच्छुक अभयर्थी कृपया नीचे दी गई सभी जानकारी को ध्यान से पढ़े। 

शैक्षणिक योग्यता - मान्यता प्राप्त संस्था से 8 वीं या 12 वीं पद अनुसार उत्तीर्ण होने आवश्यक है। 

निम्न पदों में होगी भर्ती - 

   लिपिक 

   कंप्यूटर ऑपरेटर 

   चौकीदार 

   भृत्य 

   विक्रेता

   कुलपद 58 

जिलावार एवं समिति अनुसार पद विवरण देखने के लिए सम्बंधित जिले के बैंक के विभागीय वेबसाइट पर जाकर अध्ययन किया जा सकता है। 

आवेदन की तिथि - 28.09.22 से 13.10.2022 तक 

आवेदन - सम्बंधित बैंक में उपस्थित होकर आवेदन किया जा सकता है। 

निर्धारित आयु सीमा - आवेदक की न्यूनतम आयु सीमा 18 से 35 वर्ष तक होने चाहिए। 

विभागीय विज्ञापन pdf देखें / डाउनलोड करें 




विस्तृत विज्ञापन यहाँ डाउनलोड करें।

Post a Comment

0 Comments