सहायक शिक्षकों की अंतिम वरिष्ठता सूचि जारी , सरल क्रमांक 01 से 650 तक के सहायक शिक्षक बनेंगे प्राथमिक प्रधान पाठक Final seniority list of assistant teachers released, assistant teacher from simple number 01 to 650 will become primary head reader
a2zkhabri.com न्यूज़ - प्रदेशभर में सहायक शिक्षक से प्राथमिक प्रधान पाठक के पदों में पदोन्नति की कार्यवाही शुरू हो गई है। कई जिलों में प्रमोशन सूचि जारी भी हो गई है। वही कई जिलों में वरिष्ठता सूचि को अपडेट किया जा रहा है। इसी क्रम में जिला शिक्षा अधिकारी मुंगेली के द्वारा प्राथमिक प्रधान पाठक के पदों में पदोन्नति हेतु सहायक शिक्षक एलबी संवर्ग की अंतिम वरिष्ठता सूचि जारी कर दी गई है। ज्ञात हो कि इससे पहले 26 सितम्बर 2022 को अंतरिम वरिष्ठता सूचि जारी कर 30 सितम्बर 2022 तक दावा आपत्ति मांगी गई थी।
पात्र शिक्षकों की सूचि -
सरल क्रमांक 01 से 650 तक प्रधान पाठक के पदों में पदोन्नति हेतु चिन्हांकित - जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी वरिष्ठता सूचि में सरल क्रमांक 01 से 650 तक के सहायक शिक्षकों से पिछले तीन वर्षों 2020 , 2021 एवं 2022 की गोपनीय प्रतिवेदन , चल अचल संपत्ति सहित अन्य सभी दस्तावेज जमा करने के निर्देश दिए गए है। सरल क्रमांक 01 से 650 तक के सहायक शिक्षकों की प्राथमिक प्रधान पाठक के पदों में पदोन्नति होना लगभग तय है। पदोन्नति हेतु पात्र सभी सहायक शिक्षको से मांगी गई दस्तावेज को अनिवार्य रूप से 06 अक्टूबर 2022 तक अवश्य जमा करें।
पात्र शिक्षकों की सूचि एवं अंतिम वरिष्ठा सूचि नीचे डाउनलोड करें -
सहायक शिक्षक एलबी अंतिम वरिष्ठता सूचि यहाँ देखें एवं डाउनलोड करें।
1 Comments
राजनांदगांव जिले का भी प्रकाशित कीजिए
ReplyDelete